18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस: स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई..क्लास शुरू होंगी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-कक्षाएं शुरू करेगा

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-कक्षाएं शुरू करेगा. निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय छात्रों, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप स्कूल से दूर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें, हम जल्द ही स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-क्लास शुरू कर रहे हैं.

आपके पाठ्यक्रम के अनुरूप पूरी स्कूली शिक्षा सामग्री होगी.” उन्होंने कहा, ‘‘चयनित राज्यों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर रोजाना चार घंटे का समय मंजूर किया गया है. चूंकि आप कोरोना वायरस के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस समय का अधिकतम लाभ उठायें और अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें. हम इसे प्राथमिकता से ले रहे हैं.” देश में कोरोनोवायरस के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय 31 मार्च तक बंद हैं.

चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में जारी है. चीन के बाद कोरोना वायरस दुनिया के अलग-अलग देशों में तांडव मचा रहा है. हालांकि, भारत में अभी यह वायरस काबू में है और सरकार से लेकर अन्य स्टेकहोल्डर्स कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जागरूकता फैला रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों को में कई तरह की अफवाहें हैं और इससे बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसे लेकर भी लोगों में भ्रम की स्थिति है. इसलिए इस घातक वायरस से बचने के लिए आपको यह जानना जरूरी है क्या करें और क्या न करें.

भारत में कोरोना वायरस के अब तक करीब 151 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। वहीं नोएडा में चार मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और कई एहतियात बरती जा रही हैं.

उत्तर रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते फ‍िरोजपुर डिविजन के प्लेटफार्मों पर कल से 30 अप्रैल तक प्‍लेटफार्म टिकटों के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. ज‍िन प्‍लेटफार्मों पर दाम बढ़ाए गए हैं उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना और जम्मू तवी ट्रेनें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें