Loading election data...

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली-एनसीआर के पांच स्कूल आज से बंद, परीक्षा भी रद्द

corona virus के कारण बुधवार को delhi-ncr स्थित दो स्कूलों के पांच ब्रांच को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम ऐहतियात तौर पर उठाया गया है. स्कूल प्रशासन का कहा है कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए यह फैसला किया गया है.

By AvinishKumar Mishra | March 4, 2020 8:29 AM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण बुधवार को नोएडा-दिल्ली और गुरुग्राम स्थित दो स्कूलों के पांच ब्रांच को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया गया है. स्कूल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए यह फैसला किया गया है. दरअसल, नोएडा के शिवनाडर स्कूल और दिल्ली के श्रीराम मिलेनियम स्कूल में कोरोना वायरस से पीड़ित छात्र मिले थे, जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया.

कौन-कौन से स्कूल बंद– शिवनाडर स्कूल नोएडा के दो ब्रांच जबकि श्रीराम मिलेनियम स्कूल दिल्ली का एक और गुरुग्राम का दो ब्रांच को आगामी आदेश तक के लिए बंद किया गया है.

परीक्षा भी रद्द– श्रीराम मिलेनियम स्कूल में चार से लेकर सात तारीख तक सालाना परीक्षा चल रही थी, जिसे स्कूल ने अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों के अभिभावक को मेल कर कहा है कि कोरोना की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया गया है. अगर आपके बच्चों में कोरोना का लक्षण दिखता है तो, तुरंत स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन पर संपर्क करें, इसके अलावा स्कूल के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

गाजियाबाद में दो केस मिला– स्वास्थ विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम और वैशाली में एक-एक केस पॉजिटिव मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. साथ ही, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है.

स्कूल कैसे पहुंचा कोरोना– दिल्ली में जिस आदमी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आयी थी, उनके बच्चे नोएडा के स्कूल में पढ़ते हैं.

विदेश से लौटने के बाद उनके घर पर एक छोटी सी पार्टी हुई थी. उस पार्टी में पांच परिवार और 10 बच्चे शामिल हुए थे. उसके बाद बच्चा स्कूल भी गया था. पार्टी के बाद उनके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस घटना के बाद से ही स्कूल और दूसरे अभिभावक घबरा गये.

Exit mobile version