मध्यप्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले घुसा कोरोना वायरस! कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

बुधवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हैं. जानें भाजपा ने पलटवार करते हुए क्या कहा

By Amitabh Kumar | April 27, 2023 6:42 PM
an image

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले यहां की राजनीति में कोरोना वायरस का प्रवेश हो चुका है. दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस से अधिक नुकसान हमारे प्रदेश को इन दोनों नेताओं ने पहुंचाया है.

मध्य प्रदेश के सीएम चौहान की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आयी है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा और उसके वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लिए कोरोना वायरस हैं. आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कमलनाथ वर्तमान में कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख हैं जबकि दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं.

कोई वायरस नहीं मिला : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्होंने बिल्कुल ठीक तुलना की है. कोरोना ने वायरस के रुप में जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कहीं अधिक नुकसान मध्य प्रदेश को श्रीमान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी ने पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए आगे कहा कि मुझे तो आश्चर्य है कि तुलना के लिए उन्हें और कोई वायरस नहीं मिला, कोरोना वायरस ही मिला.

पीएम मोदी की तारीफ

सीएम चौहान ने आगे कहा कि वो कोरोना वायरस जिसके कारण हाहाकार मच गया था, लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी. वो तो मोदी जी थे जिनके नेतृत्व में एक नहीं, दो वैक्सीन बनी और बाद में कोविड का मुकाबला कर लिया गया. वरना कमलनाथ जी ने तो कोरोना वायरस के भरोसे ही मध्यप्रदेश की जनता को छोड़ दिया था कि जो करना है कोविड ही करे…लेकिन आज पूरी तरह से कोविड कंट्रोल में है…

Also Read: कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया झूठ? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ये क्या बोल गये दिग्विजय सिंह, देखें VIDEO
क्या कहा दिग्विजय सिंह ने

उल्लेखनीय है कि बुधवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हैं. उन्होंने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और भाजपा नेता तुलसीराम सिलावट के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त टिप्पणी की. सिलावट ने हाल ही में कांग्रेस नेता सिंह को “कांग्रेस के कोरोना वायरस” के रूप में वर्णित किया और कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि 76 वर्षीय कांग्रेस नेता का अगला जन्म चीन में होना चाहिए. चीन, जहां 2019 में सबसे पहले कोरोना वायरस का पता चला था. राज्य के कैबिनेट मंत्री सिलावट पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा कि ‘हां, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं.’

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version