मुंबई : मुंबई पुलिस के 53 वर्षीय एक कांस्टेबल की मंगलवार सुबह कोविड-19 के कारण मौत हो गई, जिससे महानगर में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 52 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले कांस्टेबल नवी मुंबई के रहने वाले थे और तिलकनगर थाने में कार्यरत थे . बीमार पड़ने के बाद 22 जून को उन्हें चूनाभट्टी के सोमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारियों के अनुसार, कोविड-19 और निमोनिया के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
Also Read: उद्धव ठाकरे को धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचना चाहिएः मेमन
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,500 के पार चली गई. बीएमसी ने यह जानकारी दी. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,502 हो गई.
उन्होंने कहा कि फिलहाल 151 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,101 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, नगर निगम ने बिना कारण बताए पिछले महीने से ही मौत के आंकड़े देने बंद कर दिए हैं. धारावी में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 112 दिनों में यह 2,500 के पार चला गया
Posted By – Pankaj Kumar pathak