आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया. उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीमारी के ‘बादल' छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं .
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया. उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं .
आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.” कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
Also Read: भारत दुनिया में कोरोना से सबसे कम संक्रमण व मृत्यु दर वाले देशों में : हर्षवर्धन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे. उन्हें उनके उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थी.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak