52 हजार से ज्यादा की खरीदी शराब, बिल सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा महंगा

देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट दी गयी. इस छूट में शराब की दुकानों को कुछ इलाकों में खोलने की इजाजत मिली. जब से लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुली है दुकान के बाहर भीड़ और नियमों का उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही कई ऐसी चीजें है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By PankajKumar Pathak | May 5, 2020 6:15 PM
an image

देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट दी गयी. इस छूट में शराब की दुकानों को कुछ इलाकों में खोलने की इजाजत मिली. जब से लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुली है दुकान के बाहर भीड़ और नियमों का उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही कई ऐसी चीजें है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शराब की दुकानों के खुलने का स्वागत बैंड बाजे के साथ किया जा रहा है तो कोई एक ही दिन में 52 हजार से ज्यादा की शराब खरीद रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई तस्वीर किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि खरीदारी की रसीद की थी.

Also Read: Lockdown 3, Photos, Videos: शराब खरीदने की ऐसी सनक नहीं देखी! सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं

इस रसीद को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया जिसमें 52 हजार से ज्यादा की शराब थी. तस्वीर सोशल साइट पर घूमती – घूमती सरकारी विभाग और अधिकारियों के पास भी पहुंच गयी. फिर क्या था मामले की जांच शुरू हुई. वायरस शराब की रसीद में दुकान का नाम साफ नजर आ रहा था.

दुकान का नाम था वनीला स्पिरिट जोन है. यह बेंगलोर साउथ में है. वहां से एक व्यक्ति को 13.5 लीटर शराब और 35 लीटर बियर बेची गई और उसी की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

बिल कर्नाटक आबकारी विभाग का पास भी पहुंचा. इसकी जांच शुरू हुई तो पता चला कि आठ लोगों के एक ग्रुप ने यह खरीदारी की और एक ही कार्ड से पेमेंट किया गया. इन्हें 3.5 लीटर शराब और 35 लीटर बियर बेची गई. नियम कहता है कि एक दिन में एक व्यक्ति को 18 लीटर बियर या 2.6 लीटर देसी शराब ही बेची जा सकती है.

अब दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. अबतक विभाग इसका पता लगा रहा है कि असल में यह शराब किसने खरीदी है. सिर्फ कर्नाटक में 4 मई को करीब 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तसीगढ़ सहित कई राज्यों में शराब की दुकानें खुलने के बाद भारी भीड़ की चर्चा भी खूब हुई. सोशल मीडिया पर वायरस इस बिल की भी खूब चर्चा हुई. इसे व्हाट्सएप पर भी कई ग्रुप में शेयर किया गया है.

Exit mobile version