अपनी कलात्मक गेंदबाजी से दुनिया भर में मशहूर हरभजन सिंह हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निराश हैं. उन्होंने दोनों चीजों को लेकर एक ट्वीट कर नाराजगी जतायी है. . बता दें, देश में बीते 8 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. हरभजन सिंह सिंह ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स शेयर किया है जिसमें बीते सात दिनों में पेट्रोल और डीजल में कितनी बढ़ोतरी हुई हैं उसकी जानकारी दी है.
Petrol,diesel,corona cases going up 😢😢😢 pic.twitter.com/TmDvOORc5w
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 14, 2020
हरभजन सिंह ने जो ग्राफिक्स शेयर किया है उसमें 7 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रूपये थी जबकि 13 जून को यह कीमत 75.16 रूपये है. वहीं ग्राफिक्स में 7 जून को डी़जल की कीमत नयी दिल्ली में 69.99 रूपये थी जबकि 13 जून को यह कीमत 72.81 रूपये है. हरभजन सिंह ने इसके साथ ही लिखा,”पेट्रोल, डीज़ल और कोरना के केस लगातर बढ़ रहे हैं.बता दें, रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 62 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है.
Also Read: पोस्ट ऑफिस की तीन सेविंग स्कीम जो देंगी आपको बैंक से बढ़िया रिटर्न
वहीं अगर बात करें कोरोना वायरस की करें तो उसके आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 21 हजार हो गई है जबकि 9,195 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पूरी दुनिया में अभी तक 70 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि चार लाख 18 हजार से अधिक लोग अपनी जाव गंवा चुके हैं.
Posted By: Utpal kant