कोरोना वायरस से देश में मृत्यु दर मात्र 2.82, रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत
India s fatality rate due to COVID-19 at 2.82 pc : कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटे में 3,708 रोगी स्वस्थ हुए हैं. अब तक 95,527 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आये लोगों की ठीक होने की दर 48.07 प्रतिशत हो गयी है. इस बात की जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटे में 3,708 रोगी स्वस्थ हुए हैं. अब तक 95,527 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आये लोगों की ठीक होने की दर 48.07 प्रतिशत हो गयी है. इस बात की जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसे 14 देशों में कोरोना वायरस से 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं जिनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है. भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर 4.9 प्रतिशत के विपरीत 0.41 प्रतिशत है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि भारत में कोरोना वायरस से संबंधित मौतों में 73 प्रतिशत मामले ऐसे लोगों के हैं जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में मृत्यु दर मात्र 2.82 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ‘अनलॉक-1′ के दौरान कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए हमें पर्याप्त सावधानियां बरतते हुए उचित कोविड व्यवहार का पालन करना होगा.
इस अवसर पर आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं.
Also Read: कौन हैं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता? ट्विटर पर थे मात्र 5000 फॉलोअर्स, अब 11.9K
आईसीएमआर की निवेदिता गुप्ता ने कहा कि हमें ‘सामुदायिक प्रसारण’ शब्द के उपयोग की बजाय हमें बीमारी के प्रसार की सीमा को समझने की आवश्यकता है. हम बीमारी के शिखर से दूर हैं. बीमारी को कम करने के उपाय प्रभावी हैं. मृत्यु दर में कमी के मामले में भारत बहुत अच्छा रहा है.