No More Coronavirus: कोरोना के खिलाफ एक अच्छी खबर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 महामारी का दर्जा घटाते हुए कहा कि यह अब वैश्विक आपात स्थिति नहीं. WHO ने कोरोना के खत्म होने की घोषणा की है. WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. गौरतलब है कि चीन की वुहान लैब से निकला कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में साल 2019 से लेकर 2023 तक जमकर तबाही मचाई है.
World Health Organisation (WHO) declares #COVID19 over as a global health emergency. pic.twitter.com/6Rm8bLJigI
— ANI (@ANI) May 5, 2023
कई देशों में लग गया था लॉकडाउन: Who ने कहा है कि कोविड-19 (Covid 19) अब वैश्विक इमरजेंसी के लायक नहीं हैं. WHO की बात इस बात को दर्शा रही है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के अंत की यह शुरूआत है. गौरतलब है कि इस इस महामारी के कारण एक समय में दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लग गया था. दुनिया की अर्थव्वस्था ठप सी हो गई थी. इस बीमारी से एक आंकड़े के मुताबिक कम से कम 70 लाख लोगों की मौत हो गई है.
आपातकाल का अंत, लेकिन महामारी का अंत नहीं: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अद्यनोम घेब्रेयेसस ने कहा, बहुत उम्मीद के साथ मैं घोषणा कर रहा हूं कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल का दौर पार कर चुका है. इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर खत्म हो गया है. डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया में संक्रमण के मामलों में आई हालिया तेजी को लेकर कहा कि भले ही आपातकालीन दौर खत्म हो गया हो, महामारी का अंत नहीं हुआ है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि हर हफ्ते दुनिया भर में हजारों लोग अब भी संक्रमण से जान गंवा रहे हैं.
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने पहली बार 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को एक अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित किया था. इससे पहले इसे कोविड-19 नाम नहीं दिया गया था और चीन के बाहर इसका व्यापक प्रकोप भी नहीं था. तीन साल से अधिक समय के बाद, वायरस के कारण विश्व स्तर पर संक्रमण के अनुमानत: 76.4 करोड़ मामले सामने आए और लगभग पांच अरब लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है.
भाषा इनपुट से साभार