Coronavirus News Update: 12 साल से कम उम्र के 121 बच्चों को कोरोना वायरस, ये तो सिर्फ एक राज्य की कहानी है
coronavirus update, corona cases in india: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. कई राज्यों में आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो ताजा आकड़ें आये हैं, वो चौकाने वाले हैं, तमिलनाडू में 12 साल से कम उम्र के करीब 121 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव हैं.
चेन्नई : देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. कई राज्यों में आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु में स्वस्थ्य विभाग की ओर से जो ताजा आकड़ें आये हैं, वो चौकाने वाले हैं, तमिलनाडू में 12 साल से कम उम्र के करीब 121 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव हैं. जो की काफी चिंता की बात है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,058 हो गई है.
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया
तमिलनाडु में 28 अप्रैल तक 1,128 Covid -19 के मरीजों को चिन्हित किया गया हैं. इनमें से 27 को पिछले 24 घंटों में छुट्टी दे दी गई. वहीं, सोमवार रात और मंगलवार शाम के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे तमिलनाडु में कोरोना से हुई मौत की संख्या 25 हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है. नारंगी जोन में 15 से कम सक्रिय मामलों वाले सात जिले हैं और बाकी 29 जिले लाल क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, क्योंकि इन जिलों से 15 से अधिक मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल डेटा ये भी बताया की अब तक कोरोना संक्रमितों के 1,01,874 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. जिनमें 97,908 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. और 1,908 नमूनों का परीक्षण प्रक्रिया में है. परीक्षण पूरे तमिलनाडु में 30 सरकारी और 11 निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं. जिसमे 2,058 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं. 8,685 नमूने दोहराए गए नमूने हैं। बता दें, 1,138 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को 28 अप्रैल तक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बाकी 902 रोगियों का इलाज चल रहा है.
दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग और कोरोना संक्रमित
चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों एवं कोयमबेडू बाजार में फूल बेचने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने चेन्नई में इलाकों को संक्रमण-मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू किया है और इन तीन नये मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.
सब्जी, फल और फूल विक्रेता भी कोरोना पॉज़िटिव
तमिलनाडू में सब्जी, फल-फूल विक्रेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं. बीते सोमवार तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 809 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था. जिसके बाद प्रशासन संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की भी तलाश कर रहा है.