नयी दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोग अर्लट मोड में हैं. भारत में कुल 75 मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें कोरोना की रोकथाम की हर कोशिश में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार आज कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा- हमारी धरती कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से लड़ रही है. सरकार और आम लोग कई स्तर पर इससे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं. दक्षिण एशिया में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में हमें अपने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए.
Our planet is battling the COVID-19 Novel Coronavirus. At various levels, governments and people are trying their best to combat it.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
South Asia, which is home to a significant number of the global population should leave no stone unturned to ensure our people are healthy.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- में सार्क देशों से आग्रह करता हूं कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कोई विशेष रणनीति बनाएं. हम लोग अपने नागरिकों के स्वस्थ रखने के लिए आपस में चर्चा कर सकते हैं. हम लोग साथ आएं और पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करें साथ ही इस इस धरत को स्वस्थ रखने में सहयोग करें.
I would like to propose that the leadership of SAARC nations chalk out a strong strategy to fight Coronavirus.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
We could discuss, via video conferencing, ways to keep our citizens healthy.
Together, we can set an example to the world, and contribute to a healthier planet.
इससे पहले भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की थी. . उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है.पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. सभी मंत्रालय और राज्य सरकार आपसी तालमेल के साथ इसे फैलने से रोकने में लगे हुए हैं. फिलहाल वीजा सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. सीएम की घोषणा के साथ आदेश है कि दिल्ली के स्कूल-कॉलेज व सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. आईपीएल सहित कोई भी खेल स्पर्धा आयोजित नहीं की जाएगी. इसी के साथ राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम परिसर भी बंद किया जा रहा है. लोगों का जमा होना रोकने के लिए मुगल गार्डन पिछले दिनों बंद किया जा चुका है. कोरोना वायरस लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यटन, बाजार और अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर डाल रहा . उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी घोषित हो चुका है. स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को रोजाना कोरोना पर ब्रीफिंग करने को कहा है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना से पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई.