29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : 22 मार्च को देशभर के अस्पतालों में कोरोना से निबटने के लिए मॉकड्रिल, देश में कुल 296 मामले

देश में Coronavirus मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में Coronavirus से संक्रमित 50 नये मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आने के बाद देश के कई सांसदों ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन पर रख लिया है. Coronavirus के खतरे को देखते हुए देश के तीन बड़े शहर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ को लॉक डाउन कर दिया गया है. एहतियात तौर पर सरकार ने रविवार को देश में ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाने का आदेश दिया है.

लाइव अपडेट

बिहार में 31 मार्च तक बस सेवा, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश शनिवार को दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि रेस्तरां की घर तक भोजन पहुंचाने वाली सेवाएं जारी रहेंगी. राज्य सरकार ने बिहार महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 लागू करते हुए कहा कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आदेश में कहा, 'राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रवासियों से अपील की कि वे जहां भी हैं वहीं रहें और कोरोना वायरस के कारण अपने घरों के लिए रेलगाड़ी या बस से यात्रा नहीं करें. उन्होंने लोगों को यात्रा के प्रति चेताते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने नावेल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए 31 मार्च तक अत्यावश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपनी रणनीति में शनिवार को संशोधन करते हुए कहा कि श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच की जायेगी.

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गयी. हालांकि आईसीएमआर के अनुसार 271 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपात प्रतिक्रिया के लिए 22 मार्च को मॉक ड्रिल होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि मास्क के बारे में बहुत सी गलत सूचना है, हर किसी को इन्हें पहनने की जरूरत नहीं है, सामाजिक मेलजोल से दूरी सबसे ज्यादा जरूरी है.

सरकार मास्क, सैनिटाइजर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, राज्यों से डियोड्रेंट निर्माताओं को सैनिटाइजर के उत्पादन की अनुमति देने को कहा गया है. सरकार ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं, मास्क और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है, घबराहट में खरीदारी न करें.

बंगाल में सभी रेस्तरां, पब, बार 31 मार्च तक बंद

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी रेस्तरां, बार, पब, नाइट क्लब, मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद रखने का शनिवार को आदेश दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि रविवार से प्रभावी हो रहे इस आदेश का लक्ष्य सभी अनावश्यक सामाजिक जमावड़े को रोकना है. अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश मसाज पार्लर, हुक्का बार पर भी लागू होगा.

लव अग्रवाल ने कहा कि 1600 भारतीय और विदेश के नागरिकों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. आज रोम से 262 स्टूडेंट भारत आ रहे हैं, उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए 111 लैब काम कर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 296 हो गयी है जिनमें 4 लोगों की मौत और 22 लोगों को ठीक किया गया हैं.

जॉर्डन से आने के बाद मैरी कॉम ने दिया बयान

जॉर्डन से बापस आने के बाद मैरी कॉम ने कहा कि मैं सिर्फ राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल हुई हू और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह न मिली हूं और न ही हाथ मिलाया है.

वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव 

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

हिमाचल में परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

कोरोना वायरस के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च तक निर्धारित सभी परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, मूल्यांकन को देखते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है

जम्मू कश्मीर में बाजार 31 मार्च तक बंद

जम्मू कश्मीर के रियासी में किराने का सामान, फल, सब्जियां, दूध, चिकित्सा, पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट्स और अन्य ऐसे प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानें / बाजार, रियासी के अधिकार क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने वाले 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश

सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आया शिवसेना सांसद

18 मार्च को संसदीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद शिवसेना सांसद क्रुणाल तुमाने ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दुष्यंत सिंह ने एक पार्टी में भाग लिया था जिसमें गायक कनिका कपूर ने भाग लिया था

पश्चिम बंगाल में एक और नया मामला

हाबरा नगर निगम के अध्यक्ष निलेश दास ने बताया की हाल ही में एक महिला स्कॉटलैंड से लौटी थी जिसमें कोरोना की पुष्टी हुई है. वह स्कॉटलैंड से मुंबई के रास्ते बंगाल आयी थी. उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है

गुजरात में कोरोना के 13 मामले

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह ने बताया की गुजरात में कोरोना से संक्रमित 13 मामले है. वडोदरा में 3 केस, सूरत में 3, अहमदाबाद में 5, गांधी नगर में 1 और राजकोट में 1 केस है

रेल से दिल्ली से आंध्र प्रदेश का सफर करने वाले आठ लोग संक्रमित

रेल मंत्रालय ने कहा कि आठ यात्री जिन्होंने 13 मार्च को दिल्ली से रामगुंडम तक आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा की थी वो शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

रेलवे ने दीटिकट रिफंड मे ढील

कोविड-19 के कारण रेलवे ने पीआरएस काउंटर से जारी टिकटों के लिए 21 मार्च से 15 अप्रैल तक रिफंड नियमों में ढील दी.

कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट स्थित क़फी हाउस बंद

कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट का जाना माना इंडियन कॉफ़ी हाउस कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक बंद रहेगा. एक ग्राहक ने बताया कि एक तरह से ये अच्छा ही है क्योंकि बाहर से सैलानी यहां आते हैं और ये बीमारी बाहर से ही आ रही है.

यूपी स्वास्थ्य मंत्री का टेस्ट निगेटिव आया

सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.

रांची रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा

कोरोना वायरस की वजह से रांची रेलवे स्टेशन लगभग खाली नज़र आया. स्टेशन पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं. स्टेशन मास्टर ने बताया कि पूरे परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

कोरोना मरीजों की संख्या 271 पहुंची

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमिक मरीजों की संख्या 271 हो गयी है. पिछले पांच घंटे में पूरे देश में 30 नये करोना के मरीज मिले हैं.

यूपी में कल सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद- योगी

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद कल यूपी की सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो को भी कल बंद रखा जायेगा.

मनरेगा, दिहाड़ी और ठेला गुमठी वालों को मुआवजा- योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों,मनरेगा मजदूरों और ठेला गुमठी मजदूरों को सरकार एक हजार रूपये सहायता राशि के रूप में देगी

बंगाल में एक और महिला में कोरोना की पुष्टि

स्कॉटलैंड से हाल में पश्चिम बंगाल लौटी महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण का यह तीसरा मामला है.

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 258

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 49 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका ने भारत की दक्षेस कोविड-19 पहल की प्रशंसा की

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और दक्षेस देशों के लिए भारत की कोविड-19 पहल की प्रशंसा की. पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा की और अपनी व्यापक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने वाली पहलों पर आगे बढ़ते रहने के लिए इस अवधि के दौरान करीबी संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जतायी.

चीन में रूका कोरोना !

चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस को कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत हो जाने से चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर 3255 हो गयी.

मास्क और सेनेटाइजर की कीमत तय

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बताया है कि सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में सरकार ने दोनों वस्तुओं की कीमत तय की है.

गोरखनाथ मंदिर 31 मार्च तक बंद

गोरखनाथ मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया दया है. यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए लिया गया है.

6 ट्रेन रद्द

पश्चिमी रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना के प्रकोप देखते हुए अगले आदेश तक छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रोेनों में उज्जैन एक्सप्रेस और मड़गांव राजधानी एक्सप्रेस प्रमुख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें