लाइव अपडेट
बिहार में 31 मार्च तक बस सेवा, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश शनिवार को दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि रेस्तरां की घर तक भोजन पहुंचाने वाली सेवाएं जारी रहेंगी. राज्य सरकार ने बिहार महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 लागू करते हुए कहा कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आदेश में कहा, 'राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रवासियों से अपील की कि वे जहां भी हैं वहीं रहें और कोरोना वायरस के कारण अपने घरों के लिए रेलगाड़ी या बस से यात्रा नहीं करें. उन्होंने लोगों को यात्रा के प्रति चेताते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने नावेल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए 31 मार्च तक अत्यावश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपनी रणनीति में शनिवार को संशोधन करते हुए कहा कि श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच की जायेगी.
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गयी. हालांकि आईसीएमआर के अनुसार 271 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपात प्रतिक्रिया के लिए 22 मार्च को मॉक ड्रिल होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि मास्क के बारे में बहुत सी गलत सूचना है, हर किसी को इन्हें पहनने की जरूरत नहीं है, सामाजिक मेलजोल से दूरी सबसे ज्यादा जरूरी है.
सरकार मास्क, सैनिटाइजर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, राज्यों से डियोड्रेंट निर्माताओं को सैनिटाइजर के उत्पादन की अनुमति देने को कहा गया है. सरकार ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं, मास्क और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है, घबराहट में खरीदारी न करें.
बंगाल में सभी रेस्तरां, पब, बार 31 मार्च तक बंद
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी रेस्तरां, बार, पब, नाइट क्लब, मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद रखने का शनिवार को आदेश दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि रविवार से प्रभावी हो रहे इस आदेश का लक्ष्य सभी अनावश्यक सामाजिक जमावड़े को रोकना है. अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश मसाज पार्लर, हुक्का बार पर भी लागू होगा.
लव अग्रवाल ने कहा कि 1600 भारतीय और विदेश के नागरिकों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. आज रोम से 262 स्टूडेंट भारत आ रहे हैं, उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए 111 लैब काम कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 296 हो गयी है जिनमें 4 लोगों की मौत और 22 लोगों को ठीक किया गया हैं.
Union Health Ministry: A total of 298 cases of #Covid_19 have been reported in the country. Out of the total number, four people have died and 22 others have been recovered. pic.twitter.com/oUU2lDC9I6
— ANI (@ANI) March 21, 2020
जॉर्डन से आने के बाद मैरी कॉम ने दिया बयान
जॉर्डन से बापस आने के बाद मैरी कॉम ने कहा कि मैं सिर्फ राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल हुई हू और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह न मिली हूं और न ही हाथ मिलाया है.
वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
हिमाचल में परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
कोरोना वायरस के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च तक निर्धारित सभी परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, मूल्यांकन को देखते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है
जम्मू कश्मीर में बाजार 31 मार्च तक बंद
जम्मू कश्मीर के रियासी में किराने का सामान, फल, सब्जियां, दूध, चिकित्सा, पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट्स और अन्य ऐसे प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानें / बाजार, रियासी के अधिकार क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने वाले 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आया शिवसेना सांसद
18 मार्च को संसदीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के बाद शिवसेना सांसद क्रुणाल तुमाने ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दुष्यंत सिंह ने एक पार्टी में भाग लिया था जिसमें गायक कनिका कपूर ने भाग लिया था
पश्चिम बंगाल में एक और नया मामला
हाबरा नगर निगम के अध्यक्ष निलेश दास ने बताया की हाल ही में एक महिला स्कॉटलैंड से लौटी थी जिसमें कोरोना की पुष्टी हुई है. वह स्कॉटलैंड से मुंबई के रास्ते बंगाल आयी थी. उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है
गुजरात में कोरोना के 13 मामले
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह ने बताया की गुजरात में कोरोना से संक्रमित 13 मामले है. वडोदरा में 3 केस, सूरत में 3, अहमदाबाद में 5, गांधी नगर में 1 और राजकोट में 1 केस है
रेल से दिल्ली से आंध्र प्रदेश का सफर करने वाले आठ लोग संक्रमित
रेल मंत्रालय ने कहा कि आठ यात्री जिन्होंने 13 मार्च को दिल्ली से रामगुंडम तक आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा की थी वो शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
Ministry of Railways: 8 passengers who had travelled on Andhra Pradesh Sampark Kranti Express from Delhi to Ramagundam on 13th March tested positive for #COVID19 yesterday. https://t.co/ijp6bd5Btg
— ANI (@ANI) March 21, 2020
रेलवे ने दीटिकट रिफंड मे ढील
कोविड-19 के कारण रेलवे ने पीआरएस काउंटर से जारी टिकटों के लिए 21 मार्च से 15 अप्रैल तक रिफंड नियमों में ढील दी.
कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट स्थित क़फी हाउस बंद
कोलकाता की कॉलेज स्ट्रीट का जाना माना इंडियन कॉफ़ी हाउस कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक बंद रहेगा. एक ग्राहक ने बताया कि एक तरह से ये अच्छा ही है क्योंकि बाहर से सैलानी यहां आते हैं और ये बीमारी बाहर से ही आ रही है.
यूपी स्वास्थ्य मंत्री का टेस्ट निगेटिव आया
सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.
UP Health Minister Jai Pratap Singh, who was at a party with singer Kanika Kapoor, tests negative for coronavirus: official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2020
रांची रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा
कोरोना वायरस की वजह से रांची रेलवे स्टेशन लगभग खाली नज़र आया. स्टेशन पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं. स्टेशन मास्टर ने बताया कि पूरे परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
Dhruv Kumar, Station Manager, Ranchi Railway Station: There is a significant fall in the number of travellers. We have been sanitizing the railway station 24*7 and have kept hand sanitizers in the premises. Train services will be suspended from tonight. #Jharkhand #Covid_19 pic.twitter.com/OnSw8aKU7I
— ANI (@ANI) March 21, 2020
कोरोना मरीजों की संख्या 271 पहुंची
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमिक मरीजों की संख्या 271 हो गयी है. पिछले पांच घंटे में पूरे देश में 30 नये करोना के मरीज मिले हैं.
Indian Council of Medical Research (ICMR): A total of 271 individuals have been confirmed positive among suspected cases and contacts of known positive cases pic.twitter.com/Q4YmRVLDDB
— ANI (@ANI) March 21, 2020
यूपी में कल सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद- योगी
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद कल यूपी की सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो को भी कल बंद रखा जायेगा.
मनरेगा, दिहाड़ी और ठेला गुमठी वालों को मुआवजा- योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों,मनरेगा मजदूरों और ठेला गुमठी मजदूरों को सरकार एक हजार रूपये सहायता राशि के रूप में देगी
Chief Minister Yogi Adityanath: Rs 1000 each will be given 15 lakh daily wage labourers and 20.37 lakh construction workers to help them meet their daily needs https://t.co/CRxZkoaHEt
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
बंगाल में एक और महिला में कोरोना की पुष्टि
स्कॉटलैंड से हाल में पश्चिम बंगाल लौटी महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण का यह तीसरा मामला है.
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 258
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 49 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है.
The total number of positive cases of #COVID19 in India now stands at 258 (including 39 foreigners), 4 deaths (1 each) in Delhi, Karnataka, Punjab and Maharashtra: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/oJhLdpl5oA
— ANI (@ANI) March 21, 2020
अमेरिका ने भारत की दक्षेस कोविड-19 पहल की प्रशंसा की
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और दक्षेस देशों के लिए भारत की कोविड-19 पहल की प्रशंसा की. पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा की और अपनी व्यापक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने वाली पहलों पर आगे बढ़ते रहने के लिए इस अवधि के दौरान करीबी संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जतायी.
चीन में रूका कोरोना !
चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस को कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत हो जाने से चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर 3255 हो गयी.
मास्क और सेनेटाइजर की कीमत तय
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बताया है कि सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में सरकार ने दोनों वस्तुओं की कीमत तय की है.
हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी। 3/3@drharshvardhan@narendramodi #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 20, 2020
गोरखनाथ मंदिर 31 मार्च तक बंद
गोरखनाथ मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया दया है. यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए लिया गया है.
Gorakhpur's Gorakhnath temple closed for devotees till 31st March in view of #COVID19 pandemic.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
6 ट्रेन रद्द
पश्चिमी रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना के प्रकोप देखते हुए अगले आदेश तक छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रोेनों में उज्जैन एक्सप्रेस और मड़गांव राजधानी एक्सप्रेस प्रमुख है.