मुंबई : देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण कैसे पुलिस वालों तक भी पहुंच रहा है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से लगातार आंकड़े सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 8,200 से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से सात अधिकारियों समेत 93 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Also Read:
आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार : राहुल
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 पाबंदियां लागू कराने के दौरान 8,200 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इनमें से 6,314 पुलिस कर्मी ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि 214 अधिकारियों समेत कुल 11,611 पुलिस कर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग में अब तक 93 कर्मियों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई पुलिस में ही 52 से अधिक कर्मियों की जान गई है .
पश्चिम बंगाल में भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में 270 से अधिक पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अब तक कोलकाता पुलिसकर्मियों को मिलाकर राज्य में 900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) सुबह मौत हो गयी. दिवंगत इंस्पेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग में इक्विपमेंट सेल में तैनात थे. इएम बाइपास में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak