11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ApnaDeshApnaMask : खुद का मास्क बनाने और पहनने के लिए चला अभियान

अर्बन कंपनी, मेकमाईट्रिप, डुंजो, हेल्दीफाईमी और जोमैटो जैसी इंटरनेट कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपने सोशल मीडिया हैंडल और एप आइकन में बदलाव किया है . इसके जरिये कंपनियां लोगों को मास्क पहनने को प्रोत्साहित कर रही हैं. एक हजार से अधिक सदस्यों के स्टार्टअप समुदाय ‘स्टार्टअपवर्सेजकोविड' ने अपना मास्क पहल शुरू की है. इसके तहत घर में बने मास्क को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

नयी दिल्ली : अर्बन कंपनी, मेकमाईट्रिप, डुंजो, हेल्दीफाईमी और जोमैटो जैसी इंटरनेट कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपने सोशल मीडिया हैंडल और एप आइकन में बदलाव किया है .

इसके जरिये कंपनियां लोगों को मास्क पहनने को प्रोत्साहित कर रही हैं. एक हजार से अधिक सदस्यों के स्टार्टअप समुदाय ‘स्टार्टअपवर्सेजकोविड’ ने अपना मास्क पहल शुरू की है. इसके तहत घर में बने मास्क को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

इस पहल का मकसद लोगों में व्यवहार में बदलाव के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि वे मास्क पहने और घर से बाहर निकलते समय खुद को सुरक्षित रखें. ‘अपना देश अपना मास्क’ अभियान स्टार्टअप उद्योग के दिग्गज सिकोया इंडिया के राजन आनंदन, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा, इंडिफि के आलोक मित्तल, गोक्यूआईआई के विशाल गोंडल और अन्य ने शुरू किया है.

समा सिकंदर सरीखे कई लोगों ने अपना देश अपना मास्क कैंपेन के तहत इस सोशल मीडिया में प्रमोट किया है. समा ने अपने वीडियो में कहा, बहुत सारे देशों में फैल रही बीमारी की वजह से हमतक मास्क नहीं पहुंच पा रहे हैं. वैसे लोग जिनकी जान जोखिम में है डॉक्टर, सफाईकर्मचारी. भारत में बहुत सारी महिलाओं को सिलाई आती है. आप एक अच्छे से रूमाल से भी मास्क बना सकती हैं. रूमाल को भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हम सभी मिलकर इस बीमारी को हरा सकते हैं.

बाद में उनके साथ कई मशहूर हस्तियां मसलन विद्या बालन, दीया मिर्जा, दिव्या खोसला कुमार, जूही परमार, दीपशिखा देशमुख, सोनू सूद, शमा सिकंदर, प्रीतिका राव और अन्य लोग भी जुड़ गए हैं. दो सप्ताह के भीतर ही यह पहल व्हॉट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये 10 करोड़ लोगों तक पहुंच चुकी है. सभी ने एक साथ मिलकर कहा, सर्जिकल मास्क की पहुंच डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और उन लोगों को ज्यादा है जो सबसे पहले कतार में खड़े होकर इस महामारी से लड़ रहे हैं.

इस अभियान पर काम करने वाली टीम पहल को समर्थन के लिए विभिन्न संगठनों से भी संपर्क कर रही है. खासकर यह देखते हुए कि देश के कुछ हिस्से जल्द लॉकडाउन से बाहर आ सकते हैं. सरकार ने अब राष्ट्रव्यापी बंद को दो सप्ताह और बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें