कोरोना वायरस : 24 घंटे में 36 की मौत अब 7.2 दिनों में दोगुने हो रहे हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अबतक 2546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जो स्वस्थ हुए लोगों को 14.75 फीसद तक ले जाता है. देश में कल 1553 आये हैं जिसे मिलाकर पूरे देश में अबतक कोरोना के 17265 मरीज हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है.
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अबतक 2546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जो स्वस्थ हुए लोगों को 14.75 फीसद तक ले जाता है. देश में कल 1553 आये हैं जिसे मिलाकर पूरे देश में अबतक कोरोना के 17265 मरीज हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: Palghar Mob Lynching: उद्धव ठाकरे बोले- साधुओं की हत्या पर हम चुप नहीं हैं, दोषी छूटेंगे नहीं
स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड – 19 मैनेजमेंट की तैयारियों की समीक्षा के तहत अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर की तारीफ की. लॉकडाउन 2.0 के दौरान जीवन में नियम के पालन से लड़ाई में सफलता मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया इंडिया का डबलिंग रेट लॉकडाउन से पहले 3.2 था अब वह बढ़कर 7.2 हो गया है. अगर हम 19 अप्रैल का डाटा लेंगे तो पायेंगे राज्यों में नेशनल लेवल से बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में 20 दिनों से ज्यादा कुछ राज्यों में 30 दिनों से ज्यादा भी डबलिंग रेट है.
एक भी दिन की विफलता हमारे सारे परिणाम को बदल सकती है. गोवा में सभी पसेंट को डिस्चार्ज कर दिया गया है गोवा में कोई केस नहीं है. 59 जिले 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां कोई मामला नहीं आया है. दूसरे देशों की तुलना में भारत इससे लड़ने में सफल हो रहा है तो इसमें भारत के हर नागरिक का साथ है. देश का हर नागरिक जुड़ कर लड़ रहा है
लव अग्रवाल ने कहा, आज कुछ राज्यों में हम थोड़ी राहत दे रहे हैं लेकिन जरूरी है कि हम नियमों का पालन करें. इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं है एक ही है सोशल डिस्टेसिंग. देश का हर व्यक्ति इसका पालन करें.
ज्यादा प्रभावित जिलों में केंद्र की टीम करेगी जांच
गृहमंत्रालय लगातार लॉकडाउन पर नजर रख रहा है जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा वहां कार्रवाई की जा रही है. राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि राज्य सरकार दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगी.
राज्य सरकार सख्त कदम उठा सकतीं हैं लेकिन इसे कमजोर नहीं कर सकती. राज्यों का ध्यान माननीय न्यायालय द्वारा की गयी टिप्पणी की तरफ भी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी राज्य आदेशों का पालन करेंगे. कुछ राज्यों में वैसी गतिविधियों की भी इजाजात दी जा रही थी जिसकी अनुमति गृहमंत्रालय नहीं देता.
केरल राज्य में कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गयी है जो गृहमंत्रालय द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन है. उनसे अनुरोध किया गया है कि नियमों का पालन करें. कुछ जिलों में नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं जो गंभीर है. कुछ जिलों में स्थिति गंभीर है. कुछ जिलों में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर है और मामले बढ़ रहे हैं उनमें राजस्थान में जयपरु , मध्यप्रदेश में इंदौर, महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, पश्चिम बंगाल में कोलकाता हावड़ा, चौबीस परगना नार्थ, मेदनिपुर ईस्ट , दार्जलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिंगपोंग.
इन चारों राज्य के प्रभावित जिलों के आंकलन करने के लिए गृहमंत्रालय ने छह टीमों का गठन किया है. टीम अपने स्थान पर पहुंच गयी है. प्रत्येक टीम में छह सदस्य हैं. गृहमंत्रालय का प्रयास है कि उपल्बध अनुभव को राज्यों के साथ साझा करें. यह टीम हॉटस्पॉट एरिया को देखेंगी. राज्यों की भी पूरी मदद करेंगी.