सुनील चौधरी, रांची : झारखंड में एक मई से प्रवासियों के राज्य में आने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. इधर, झारखंड में कोरोना के केस मिलने का सिलसिला भी बढ़ता गया. एक मई के पहले जहां झारखंड में केवल 110 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं प्रवासियों के आने के बाद से अबतक 2525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 1982 केवल प्रवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासी के लिए अलग से डाटा भी तैयार किया जाता है. 30 जून के डाटा के अनुसार, अब तक एक लाख 14 हजार 72 प्रवासी के सैंपल की जांच हो चुकी है. इनमें 1982 संक्रमित मिले हैं, जो कुल जांच का 1.74 प्रतिशत है. इनमें भी महाराष्ट्र से आये प्रवासियों की संख्या ज्यादा है. वहां के 915 लोग संक्रमित मिले हैं. उसके बाद दिल्ली के लोग हैं.
देशभर में भी कोरोना के सर्वाधिक मामले इन्हीं दो राज्यों से अा रहे हैं. झारखंड में इन्हीं दो राज्यों से अाये लोगों में कोरोना संक्रमण का केस सबसे ज्यादा सामने आया है. तीसरे स्थान पर गुजरात से 191 और तमिलनाडु से 143 मिले हैं. महाराष्ट्र से आये 46696 की जांच की गयी है. इसमें 1.96 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं दिल्ली से आये 12679 की जांच गयी है और 2.82 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. गुजरात से आये 13213 की जांच गयी और 1.45 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. तमिलनाडु के 7203 की जांच की गयी और 1.95 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. हरियाणा से 3936 की जांच की गयी और 1.8 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं.
विदेश से अानेवालों में भी संक्रमण : झारखंड में बांग्लादेश से आये 2799 की जांच की गयी, जिसमें 43 संक्रमित मिले हैं. वहीं दोहा/कतर से अानेवाले 548 लोगों की जांच की गयी. जिसमें चार संक्रमित मिले हैं.
-
झारखंड लौटे एक लाख 14 हजार 72 प्रवासियों की हो चुकी है कोरोना जांच
-
30 जून तक 1982 संक्रमित मिले, इनमें 915 महाराष्ट्र से लौटे
-
क्या है प्रवासियों में कोरोना की स्थिति (30 जून तक)
राज्य कुल टेस्ट पॉजिटिव प्रतिशत
महाराष्ट्र 46696 915 1.96
दिल्ली 12679 357 2.82
गुजरात 13213 191 1.45
तमिलनाडु 7346 143 1.95
हरियाणा 3936 70 1.78
प.बंगाल 4280 58 1.36
कर्नाटक 3042 56 1.84
बांग्लादेश 2799 43 1.54
तेलंगाना 2961 38 1.28
उत्तरप्रदेश 2358 36 1.53
बिहार 2729 20 0.73
राजस्थान 1618 13 0.80
छत्तीसगढ़ 3901 13 0.33
ओड़िशा 1898 10 0.53
पंजाब 927 05 0.54
श्रीनगर 893 04 0.45
दोहा/कतर 548 04 0.73
कुवैत 522 02 0.38
केरल 682 02 0.29
एमपी 621 01 0.16
गोवा 423 01 0.24
35 नये पॉजिटिव केस मिले, 47 स्वस्थ हुए : रांची. झारखंड में बुधवार को 35 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. धनबाद से छह, पू सिंहभूम से आठ, हजारीबाग से पांच, गढ़वा से चार, रांची, साहेबगंज व पाकुड़ से दो-दो, दुमका, बोकारो, गुमला, खूंटी, गोड्डा व लोहरदगा से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 2525 संक्रमित मिले हैं. इनमें से 15 की मौत हो चुकी है. जबकि, 1931 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के 579 एक्टिव केस हैं. बुधवार को राज्य भर में 47 कोरोना मरीज स्वस्थ हो कर घरों को लौट गये. इनमें सिमडेगा से एक, बोकारो से सात, देवघर से चार, पूर्वी सिंहभूम से 11, रांची से एक, लातेहार से चार, पलामू से एक, जामताड़ा से पांच, रामगढ़ से दो व गुमला से 11 मरीज शामिल हैं.
पूरे देश में कोरोना के मामले छह लाख पार : नयी दिल्ली. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिर्फ पांच दिन में ही एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गये. अब संक्रमितों की संख्या 6 लाख से पार हो गयी है. हालांकि रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में पहली बार एक लाख केस होने में 110 दिन लगे थे. अगले 45 दिन में ही पांच लाख नये मामले सामने आ चुके हैं. बुधवार रात तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर चुकी थी. ‘कोविड19 डॉट ओआरजी’ के अनुसार देश में बुधवार रात तक 6,04,808 मामले थे. इनमें से 3,59,891 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय केसों की संख्या 2,26,621 है. अबतक 17,848 लोगों की मौत हो चुकी है.