Loading election data...

Coronavirus LIVE Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,291 नए मामले, 118 की गई जान, नागपुर में 21 मार्च तक लॉकडाउन

Corona Cases in India Live Update, Covid 19, Corona Vaccine: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी की दस्तक है. एक बार फिर कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. बीते दिन एक दिन में कोरोना के आंकड़े 25 हजार पार कर गये. जो बीते 84 दिनों में एक दिन में आया सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश के सात राज्यों में करीब 90 फीसदी कोरोना के नये केस देखें जा रहे हैं. ऐसे में निश्चित ही कोरोना डरानेवाली रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com का साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 1:47 PM

मुख्य बातें

Corona Cases in India Live Update, Covid 19, Corona Vaccine: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी की दस्तक है. एक बार फिर कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. बीते दिन एक दिन में कोरोना के आंकड़े 25 हजार पार कर गये. जो बीते 84 दिनों में एक दिन में आया सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश के सात राज्यों में करीब 90 फीसदी कोरोना के नये केस देखें जा रहे हैं. ऐसे में निश्चित ही कोरोना डरानेवाली रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com का साथ…

लाइव अपडेट

मध्यप्रदेश में सख्ती और बढ़ी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी सावधानी बरती जा रही है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को कोरोना को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू समेत अन्य जरूरी कदमों चर्चा करें अधिकारी.

दिल्ली में दो महीने से ज़्यादा समय से पॉजिटिविटी 1% से कम है

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटों में 17,455 कोरोना के पेशेंट टीक हुए हैं. पूरे देश में अबतक कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,10,07,352 पहुंच गई है. लेकिन इनसबके बीच चौंकाने वाली बात यह है कि इन दिनों कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रही है.

चार हफ्तों में दोगुने हो गए मामले

बीते एक हफ्ते में देशभर में कोरोना के जितने भी केस दर्ज हुए वो दिसंबर 2020 के बाद आए सबसे ज्यादा मामले हैं. 8 मार्च से लेकर 15 मार्च तक कोरोना केस में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतें में भी 28 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

कोरोना के डरानेवाले आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 118 लोगो की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. वहीं, देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है.

नागपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

महाराष्‍ट्र के नागपुर में कोरोना के आंकड़े में तेजी से इजाफा हुआ है. 12 मार्च के बाद रेकॉर्ड स्तर पर यहां नए केसेज दर्ज हुए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे नागपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि, जरूरी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है.

कोरोना वायरस के लिए सैंपल टेस्ट 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,74,07,413 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,03,772 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

पिछले 24 घंटों में टूटा 85 दिन का रेकॉर्ड

बीते रविवार को देशभर से कोरोना के 25 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा बीते 84 दिन में सबसे ज्‍यादा हैं. भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 11,385,519 हो चुकी है. अब एक बार फिर भारत तीसरी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाला देश बन गया है.

नागपुर में आज से पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में आज से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

दिल्ली में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े 

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 407 नए मामले दर्ज किए गए. बीते 4 दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 अंकों को पार कर रही है. दिल्ली में कोरोना के कारण अबतक 104141 लोगों की जान जा चुकी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version