दिल्ली में कोरोना के यूके वैरिएंट ने दस्तक हो चुकी है.
| pti
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) के चीफ डॉ. सुजीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है.
| pti
डॉ. सुजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते में जो कोरोना के सैंपल आए, उनमें से 50 फीसदी में कोरोना का यूके वैरिएंट पाया गया.
| pti
उन्होंने कहा कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना का यूके वैरियंट और डबल म्यूटेंट वैरिएंट मौजूद है.
| pti
डॉ. सुजीत सिंह की मानें तो, दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी 50 फीसदी से अधिक सैंपल डबल म्यूटेंट (B1.617 ) से जुड़े हैं.
| pti
यहां चर्चा कर दें कि भारत में कोरोना वायरस का संकट अब विकराल रूप ले चुका है.
| pti
कोरोना के सबसे पहले वैरिएंट के अलावा देश में इस समय कोरोना के यूके, अफ्रीकी और ब्राजील वैरिएंट एक्टिव हैं.
| pti
यही नहीं, भारत में एक नया वैरिएंट पाया गया है, जिसके बंगाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
| pti