Loading election data...

कोरोना के मरीज दान करें प्लाज्मा : केजरीवाल ने कहा, मांग बढ़ी लेकिन दान करने वालों की कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार चली गई है लेकिन चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में इस संक्रमण से 72,000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

By Agency | July 6, 2020 5:46 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार चली गई है लेकिन चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में इस संक्रमण से 72,000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: पढ़ें, एक चिप किस तरह कर रही है कोरोना की दवा बनाने में मदद

ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की कमी है. उन्होंने कहा, ‘‘ प्लाज्मा दानकर्ताओं की संख्या कम है जबकि प्लाज्मा के जरूरतमंद लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. अगर यह स्थिति जारी रही तो जल्द ही इस बैंक से प्लाज्मा खत्म हो जाएगा. मैं कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए लोगों से अपील करता हूं कि वह बड़ी संख्या में सामने आएं और प्लाज्मा दान करें.”

केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम ऐसे लोगों से संपर्क कर रही है और उनसे कोविड-19 मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की अपील कर रही है. पिछले सप्ताह सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया था. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी अस्पतालों से अपील करता हूं कि वे कोविड-19 मरीज से पांच मिनट बात करें और उसे संक्रमण से मुक्त होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने का परामर्श दें.” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा मौत के खतरे को कम करने में बेहद प्रभावी है.

प्लाज्मा थेरेपी के तहत कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों के रक्त से एंटीबॉडीज ली जाती है और उसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को चढ़ाया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ने में उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. प्लाज्मा दानकर्ताओं को ‘ लोगों की उम्मीद’ बताते हुए उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए को प्लाज्मा दानकर्ताओं को सम्मानित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कोविड-19 के 15,000 बिस्तर हैं जिनमें से 5,100 पर मरीजों का इलाज हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना 20,000-24,000 मरीजों की जांच की जा रही है और अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है. मौजूदा समय में दिल्ली में 25,000 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 15,000 लोग घर में पृथकवास में हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार चली गई और मृतकों की संख्या 3,067 हो गई.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version