Loading election data...

आशुतोष ने ऐसा क्यों कहा, ..तो देश और दुनिया पीएम मोदी को माफ नहीं करेगी

आज का फैसला ऐतिहासिक है, इतिहास इसे याद रखेगा. मैं पूरी जिम्मेदारी से यह कह रहा हूं अगर पीएम मोदी ने गलत फैसला लिया तो देश और दुनिया उन्हें माफी नहीं करेगी. उक्त बातें पूर्व पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ आशुतोष ने एक टीवी न्यूज चैनल में बहस के दौरान कही.

By PankajKumar Pathak | April 14, 2020 4:00 PM

नयी दिल्ली : आज का फैसला ऐतिहासिक है, इतिहास इसे याद रखेगा. मैं पूरी जिम्मेदारी से यह कह रहा हूं अगर पीएम मोदी ने गलत फैसला लिया तो देश और दुनिया उन्हें माफी नहीं करेगी. उक्त बातें पूर्व पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ आशुतोष ने एक टीवी न्यूज चैनल में बहस के दौरान कही.

Also Read: PM Modi Speech, LIVE Updates: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पीएम मोदी ने क्या बताई आगे की रणनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले को कई तरह से देखा जा रहा है लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह फैसला बेहद जरूरी था. आशुतोष ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है.

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले एक न्यूज चैनल में उन्होंने कहा, आज का फैसला भारत के इतिहास में यह टर्निग प्वाइंट होगा देश और दुनिया उन्हें याद रखेगी. अ लॉकडाउन बढ़ना चाहिए कोई नियम तोड़ता है तो कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री के पास दबाव होगा इस देश की अर्थवयस्था को लेकर लेकिन उन्हें फैसला लेना होगा. देश के डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है लेकिन दुनियाभर में आज इस वायरस की वजह से जो स्थिति है उसे देखना चाहिए. एक्सपर्ट मानते हैं कि दूसरे स्टेज में यह वायरस और खतरनाक हो जाता है. अभी अगर हमने जल्दबाजी में फैसला लिया तो नुकसान होगा.

मैं आपको उदाहरण दे रहा हूं कि ब्रिटेन ने लॉकडाउन बढ़ाया है, इटली के पीएम ने कुछ जगहों पर छूट दी है. स्पेन ने भी कुछ रियायतें दी है लेकिन भारत इन सबसे अलग है क्या भारत 10 करोड़ परिवार को कुछ महीने तक खाना नहीं खिला सकता. भारत के पूंजीपतियों को अपना खजाना खोलना चाहिए. ऐसी स्थिति शताब्दियों में आती है. देश के पूंजीपति देश के गरीबों को खाना नहीं खिला सकते.

Next Article

Exit mobile version