11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने जारी किया नया ऑडियो टेप, दिया ऐसा संदेश

Coronavirus : जमात के प्रमुख मौलाना साद (Tablighi Jamaat chief Maulana Saad) ने अपना दूसरा ऑडियो टेप जारी (released new audio tape) किया है. उस ऑडियो टेप में वह लोगों से रमजान (Ramadan) के महीने में घरों में रहकर इबादत करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से यह भी अपील कर रहा है कि वे कोरोना संकट में डॉक्‍टरों की सलाह मानें और प्रशासन का सहयोग करें.

नयी दिल्ली : देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस समय देशभर में करीब 18 हजार कोरोना संक्रमण का केस आ चुका है और 543 लोगों की मौत हो चुकी है. स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में जमात के कारण लगभग 29 प्रतिशत संक्रमण का केस सामने आया है, वहीं दिल्‍ली में जमात के कारण 63 प्रतिशत केस आये हैं. इस बीच जमात के प्रमुख मौलाना साद ने अपना दूसरा ऑडियो टेप जारी किया है.

फिलहाल फरार चल रहे मौलाना साद ने ऑडियो टेप में अपने समर्थकों को रमजान पर संदेश दिया है. उस ऑडियो टेप में वह लोगों से रमजान के महीने में घरों में रहकर इबादत करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से यह भी अपील कर रहा है कि वे कोरोना संकट में डॉक्‍टरों की सलाह मानें और प्रशासन का सहयोग करें.

Also Read: Covid-19 UP News Update : पिता के निधन की सूचना मिलने के बावजूद बैठक करते रहे CM योगी, ‘लॉकडाउन’ को लेकर दिये ये जरूरी निर्देश

मालूम हो दिल्‍ली निजामुद्दीन में हुए मरकज के कार्यक्रम के बाद देश में कोरोना का केस अचानक बढ़ा और उसके बाद मौलाना साद भी फरार है. अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. साद की गिरफ्तारी पर खबर है कि दिल्‍ली पुलिस ने साद से कहा है कि वो पहले कोरोना का सरकारी टेस्‍ट कराये. पुलिस जब साद की रिपोर्ट देख लेगी उसके बाद ही उसके खिलाफ समन जारी करेगी.

Also Read: 7th Pay Commission: कोरोना के कारण नहीं कटेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी, जमात से संबंधित ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना और सात अन्य के खिलाफ निजामुद्दीन थाने के एसएचओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी. यह मामला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के आदेशों का कथित रूप से उल्लंघन कर तबलीगी जमात का इज्तिमा आयोजित करने को लेकर दर्ज किया गया था.

रमजान में घर पर ही इबादत और इफ्तार करें: जमीयत

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कोरोना संकट के मद्देनजर सोमवार को मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि वे रमजान के पवित्र महीने में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही इफ्तार एवं इबादत करें. मदनी ने एक बयान में यह भी कहा कि घर पर भी नमाज और इफ्तार के समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाए.

Also Read: 9000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग कर भागा विजय माल्या हार गया केस, अब आगे…

उन्होंने कहा, कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें. मौलाना मदनी ने अपील की कि रमजान के मौके पर तराबी (विशेष नमाज) अपने घरों में ही पढ़ें और मस्जिदों में इमाम सहित केवल चार लोग (इमाम, मुअज्जिन, खादिम) ही दूरी बनाकर पांचों वक़्त की नमाज पढ़ें. इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद महासचिव महमूद मदनी ने भी मुस्लिम समुदाय से अपील की वे रमजान में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.

Also Read: Palghar Mob Lynching: उद्धव ठाकरे बोले- साधुओं की हत्या पर हम चुप नहीं हैं, दोषी छूटेंगे नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें