क्या कोरोना से हुई दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघिन की मौत ?
कोरोना वायरस का खतरा इंसानों के साथ- साथ अब जानवरों पर भी मंडराने लगा है. दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना की मौत हो गयी. मौत के बाद उसका सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है. अगर कोरोना की पुष्टि हो जाती है तो दिल्ली के चिड़ियाघर में मौजूद बाकि जानवरों और कर्मचारियों के लिए भी यह खतरा बड़ा हो सकता है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरा इंसानों के साथ- साथ अब जानवरों पर भी मंडराने लगा है. दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना की मौत हो गयी. मौत के बाद उसका सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है. अगर कोरोना की पुष्टि हो जाती है तो दिल्ली के चिड़ियाघर में मौजूद बाकि जानवरों और कर्मचारियों के लिए भी यह खतरा बड़ा हो सकता है.
Also Read: Covid-19 :दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी से जगी आस, कोरोना के दो गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
मौत का कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया गया और कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है.दुनिया के 200 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. कई देशों में वायरस का संक्रमण जानवरों में भी फैल रहा है अमेरिका में भी कुछ पालतू जानवरों में यह वायरस फैला है.
चिड़ियाघर में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया बाघिर रविवार तक स्वस्थ थी अचानक से उसकी सेहत खराब होने लगी. मंगलवार को उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। चिड़ियाघर के डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सके.
डॉक्टरों को आशंका है कि बाघिन की मौत कोरोना वायरस से हुई है इसलिए इसका सैंपल लिया गया है अबतक रिपोर्ट नहीं आयी है. इस मौत पर प्रशासन ने भी अबतक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
ध्यान रहे कि इस बाघिन को 2008 में उड़ीसा के नंदन कानन जू से दिल्ली के चिड़ियाघर में लाया गया था. इसका जन्म साल 2008 में ही हुआ था. यह सफेद बाघ के साथ लायी गयी थी जिसे विजय नाम दिया गया था विजय और कल्पना की तीन बेटियां हैं. सीता, गीता और निर्भया.
अगर आपके घर में भी पालतू जानवर हैं तो उनका विशेष ध्यान रखिये यह कहा जा रहा है कि यह संक्रमण जानवरों में भी फैलता है. कई जगहों से ऐसी खबरें हैं कि वायरस इंसान से जानवरों में फैल रहा है.