17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोवैक्सीन का तीसरा ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया पहला डोज

हरियाणा में कोरोना कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. तीसरे चरण का पहला डोज लिया हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने. अनिल विज उन वॉलंटियर में शामिल है जिन्होंने कोवैक्सीन की ट्रायल के लिए अपना नाम दिया था.

हरियाणा में कोरोना कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. तीसरे चरण का पहला डोज लिया हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने. अनिल विज उन वॉलंटियर में शामिल है जिन्होंने कोवैक्सीन की ट्रायल के लिए अपना नाम दिया था.

हरियाणा के अंबाला अस्पताल में अनिल विज पर कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ. उन्हें पहला टीका लगाया गया. ट्रायल शुरू होने के बाद 200 वॉलवियंटर्स को डोज दी जा रही है. देशभर में 25 हजार 800 लोग है जिन पर इस कोवैक्सीन का ट्रायल होना है. उन्होंने कहा कि हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि यह वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर होगी.

Also Read: ‘कांग्रेस को अंदर से कमजोर किया जा रहा, पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे नेताओं पर खड़गे ने साधा निशाना

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने ही जानकारी दी कि हरियाणा में 20 नवंबर से कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा. इस वक्त उन्होंने कहा था कि वैक्सीन का परीक्षण सबसे पहले उन पर किया जाये, उन्होंने कहा था ‘हरियाणा में 20 नवंबर से कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण होगा. वह परीक्षण के तहत सबसे पहले टीका लगाने के लिए तैयार हैं.’

Also Read: दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक: मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 का जुर्माना

ध्यान रहे कि इस वैक्सीन का निर्माण भारत में ही किया गया है. इसे कोरोना वायरस के टीके के रूप में बनाया गया है. भारत बायोटेक कोवैक्सीन का विकास आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ भागीदारी में कर रही है. पिछले महीने वैक्सीन निर्माताओं ने कहा था कि वैक्सीन के पहला और दूसरे चरण का परीक्षण और विश्लेषण सफल रहा है और अब तीसरे चरण का परीक्षण शुरु किया गया है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें