Lockdown 3, Photos, Videos: शराब खरीदने की ऐसी सनक नहीं देखी! सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं
coronavirus news, lockdown 3 latest news updates: देश की राजधानी दिल्ली सहित कई इलाकों में लॉकडाउन 3.0 के बाद शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गयी. कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, सहित कई इलाकों में शराब की दुकान खुलने से पहले लंबी कतार लग गयी. कई इलाकों में इतनी भीड़ देखते हुए दुकान बंद करना पड़ा तो कहीं पुलिस को मोरचा संभालना पड़ा. दिल्ली में तो पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.
coronavirus news, lockdown 3 latest news updates: देश की राजधानी दिल्ली सहित कई इलाकों में लॉकडाउन 3.0 के बाद शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गयी. कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, सहित कई इलाकों में शराब की दुकान खुलने से पहले लंबी कतार लग गयी. कई इलाकों में इतनी भीड़ देखते हुए दुकान बंद करना पड़ा तो कहीं पुलिस को मोरचा संभालना पड़ा. दिल्ली में तो पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. दिल्ली के नरेला करोलबाग,चन्द्र नगर,कृष्णा नगर,नरेला ,गीता कॉलोनी जैसे इलाकों सहित पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं और कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.
Also Read: Breaking News: कोरोना का भय नहीं ? आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़
Also Read: दिल्ली में शराब खरीदने की भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज, देशभर में लंबी लाइनें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराब की दूकानों पर लगी भीड़ पर कहा, लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गयी है अगर यही स्थिति रही और दुकान के बाहर भीड़ जमा होती रही. सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया तो सारी रियायतें वापस ले ली जायेंगी, दुकाने बंद कर दी जायेगी. दुकान के बाहर नियमों का पालन हो इसकी पूरी जिम्मेदारी दुकानदार की है. इस पूरे मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में शराब दुकान खोलने की इजाजत दी है. ये सभी दुकानें एमएचए के नियमों के हिसाब से खुलेगा. नियमों के पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
https://twitter.com/Narendre_kumar/status/1257222227130384386
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दे दी है. ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. दुकान पर ग्राहकों कौन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
People from Tamilnadu have crossed the border to #Nagari in #Chithoor district for liquor… 😐 pic.twitter.com/sRvwHbx8Jz
— IndiaGlitz – Tamil (@igtamil) May 4, 2020
कर्नाटक, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भी शराब के लिए भीड़
सिर्फ देश की राजधानी में नहीं बल्कि देश के कई शहरों में शराब के लिए दुकान के बाहर भीड़ रही. कर्नाटक में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर कर्नाटक के हुबली के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े रहे.