सितंबर में कहर ढायेगा कोरोना, लगायी जायेंगी 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन, जानें क्या है सरकार की तैयारी
सरकार ने पहले ही कहा है कि सितंबर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के उत्पादन में काफी बढ़ोतरी होगी. वहीं, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का आपूर्ति में भी तेजी की उम्मीद है.
नयी दिल्ली : पिछले दिनों 46000 से ज्यादा कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जतायी है. जानकारों का कहना है कि सितंबर में कोरोना की रफ्तार और बढ़ेगी. इससे पहले भी चेतावनी दी गयी थी कि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ सकती है. अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, सरकार टीकाकरण में तेजी लाने का काम कर रही है. इस महीने 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की गति तेज करने के लिए राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने पर काम कर रही है. इस महीने टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने का इरादा है. यह उम्मीद की जा रही है हर दिन करीब 80 लाख टीके लगाये जायेंगे. अगस्त की बात करें तो अब तक 53 से 55 लाख टीके लगाये गये हैं.
सरकार ने पहले ही कहा है कि सितंबर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के उत्पादन में काफी बढ़ोतरी होगी. वहीं, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का आपूर्ति में भी तेजी की उम्मीद है. ऐसे में सरकार जितनी ज्यादा मात्रा में राज्यों को टीके उपलब्ध करायेगी. रफ्तार भी बढ़ने की उम्मीद है. सरकार ने अगस्त में जो विदेशी वैक्सीन को मंजूरी दी है, वे भी सितंबर तक देश में उपलब्ध होने की संभावना है.
Also Read: केरल से कोरोना की ‘थर्ड वेव’, रोजाना ब्राजील, ब्रिटेन और ईरान के बराबर आ रहे मामले
शनिवार को आए कोरोना के 46,759 नये मामले, 509 लोगों की मौत
मंत्रालय के अनुसार भारत में शनिवार को एक दिन में 46,759 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि इस संक्रमण से 509 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गयी. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गयी है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.56 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.
संक्रमण के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार 62 दिन से 50,000 से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51,68,87,602 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,61,110 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गयी. दैनिक संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है, जो पिछले 64 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,18,52,802 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
Posted By: Amlesh Nandan.