महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, उद्धव ठाकरे कर रहे अहम बैठक, लग सकता है दो सप्ताह का लाॅकडाउन

Second wave of coronavirus in india : देश में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा किसे प्रदेश में है तो वो है महाराष्‍ट्र. वहां प्रति दिन 50-55 हजार केस सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) स्थिति की समीक्षा के लिए कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रहे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रदेश में दो सप्ताह के लाॅक डाउन की घोषणा कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 8:26 PM
an image

Second wave of coronavirus in india : देश में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा किसे प्रदेश में है तो वो है महाराष्‍ट्र. वहां प्रति दिन 50-55 हजार केस सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्थिति की समीक्षा के लिए कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रहे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रदेश में दो सप्ताह के लाॅक डाउन की घोषणा कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है जिसके कारण उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी की थी. बिगड़ते हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड में लाॅकडाउन की घोषणा पहले ही कर दी है.

Also Read: कोरोना की स्थिति सुधरने तक भारत सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन का निर्यात बंद किया

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है और महाराष्ट्र में रिकाॅर्ड वैक्सीनेशन हो भी चुका है. रेमडेसिवीर दवा की कमी से जूझ रहे प्रदेश में इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. वही प्राइवेट वैक्सीन सेंटरों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण रोक भी दिया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version