Coronaoutbreak: घर-घर, गली-गली ताली-थाली और शंखनाद

Janta Curfew जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे देश ने कोरोना के योद्धाओं को सैल्यूट किया. हर आम-ओ-खास ने ताली, थाली, घन्टे, शंख आदि बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के आदेश का पालन किया. दिन भर का सन्नाटा शाम पांच बजते ही सकारात्मक ध्वनियों से टूट गया. रविवार को लॉक डाउन के चलते पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ पुलिस की गाड़ियों और कुछ एक एंबुलेंस की आवाज ही सुनाई दे रही थी.

By SumitKumar Verma | March 23, 2020 7:31 AM

Coronaoutbreak: घर-घर, गली-गली ताली-थाली और शंखनाद

Janta Curfew जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे देश ने कोरोना के योद्धाओं को सैल्यूट किया. हर आम-ओ-खास ने ताली, थाली, घन्टे, शंख आदि बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के आदेश का पालन किया. दिन भर का सन्नाटा शाम पांच बजते ही सकारात्मक ध्वनियों से टूट गया. रविवार को लॉक डाउन के चलते पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ पुलिस की गाड़ियों और कुछ एक एंबुलेंस की आवाज ही सुनाई दे रही थी.

Next Article

Exit mobile version