Coronavirus: भारत में कोरोना से 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, 69 दिन बाद एक्टिव केस में आयी कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई. इनमें आठ वे लोग शामिल हैं,

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2023 11:23 AM
an image

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में थोड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7178 नये मामले सामने आये हैं. जिससे देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई. वहीं देश में 69 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई.

कोरोना से 24 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई. इनमें आठ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

देश में कोरोना के एक्टिव केस 65683

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 65,683 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,01,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

Also Read: पटना में कोरोना के मिले 80 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 392 के पार, बढ़ी मल्टीविटामिन-विटामिन दवाओं की मांग

दिल्ली में कोरोना के 948 नये मामले सामने आये, दो की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 948 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गयी है.

Exit mobile version