12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: फुल स्पीड में कोरोना, एक दिन में 3.37 लाख से ज्यादा संक्रमित, 488 लोगों की मौत

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले सामने आये है. देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 2,42,676 मरीज कोविड 19 संक्रमण से रिकवरी कर अपने घरों को लौट गये हैं.

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले सामने आये है. देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 2,42,676 मरीज कोविड 19 संक्रमण से रिकवरी कर अपने घरों को लौट गये हैं. गौरतलब है कि देश में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है.

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी: स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अभी 21,13,365 सक्रिय मामले हैं. वहीं कोरोना से 3,63,01,482 लोगों ने अब तक रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं. जबकि, जानलेवा कोरोना के कारण 4,88,884 लोगों को अब तक अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

ओम्क्रॉन भी रफ्तार भी तेज: कोरोना के साथ-साथ देश में इसके नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले सामने आ रहे हैं. बीते एक दिन में देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 हजार से ज्यादा कुल मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन संक्रमण की दर भी सबसे ज्यादा है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. इसके बाद कोरोना की सबसे ज्यादा प्रकोप कर्नाटक में देखने को मिल रहा है. यहां कोरोना के 48 से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. इसके बाद केरल में 41 से ज्यादा मामले, तमिलनाडु में 29,870 मामले और गुजरात में 21 हजार से ज्यादा केस एक दिन में सामने आये हैं.

161 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक खुराक: बीते तीन0चार दिनों से कोरोना का आंकड़ा 3 लाख से पार हो रहा है. देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इधर सरकार ने टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है. अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ 161 करोड़ से ज्यादा खुराक दे दिया गया है.

Also Read: Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के 3.37 लाख नये मामले, सरकार ने कोविड गाइडलाइंस में किया बड़ा बदलाव

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें