Coronavirus : केरल की 49 नर्सिंग स्टूडेंट, कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज बना कंटेनमेंट जोन, प्रवेश की इजाजत नहीं

Coronavirus in india : अब जबकि देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं और टीकाकरण का काम जारी है कर्नाटक के उल्लाल (Ullal) स्थित नर्सिंग कॉलेज (nursing college) से 49 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरा कॉलेज कैंपस 19 फरवरी तक के लिए कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 2:12 PM

Coronavirus in india : अब जबकि देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं और टीकाकरण का काम जारी है कर्नाटक के उल्लाल स्थित नर्सिंग कॉलेज से 49 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरा कॉलेज कैंपस 19 फरवरी तक के लिए कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है.

कोरोना का यह विस्फोट तब हुआ जब 104 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें कॉलेज के स्टॉफ और नर्सिंग स्टूडेंट शामिल हैं. जो 49 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें से 11 लड़के हैं. ये स्टूडेंट केरल से हैं.

Also Read: आज ही हुई थी फेसबुक की शुरुआत, मार्क जुकरबर्ग ने ऐसे बदल दी लोगों की दुनिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 29 जनवरी को छह लड़के कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. उसके बाद यहां 104 लोगों का सैंपल लिया गया, क्योंकि वे सभी स्टूडेंट एक एग्जाम के लिए बंगलुरू गये थे. टेस्ट में 49 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जांच की जायेगी कि आखिर इतने स्टूडेंट कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गये क्या वहां कोरोना नियमों का सही ढंग से पालन नहीं किया गया. इस कॉलेज के अधिकतर स्टूडेंट केरल से हैं.

कर्नाटक में 49 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील बेंगलुरू, चार फरवरी (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तटीय शहर मंगलुरू के निकट एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले केरल के 49 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील की है.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के़ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, मंगलुरु के निकट उल्लाल के एक नर्सिंग कॉलेज के 49 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि की खबर यह याद दिलाती है कि कोविड-19 वायरस के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोविड का खतरा अब भी है, कृपया जरूरी एहतियात बरतते रहिए.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version