Loading election data...

ब्रिटेन से आए 5 कोरोना संक्रमित एयरपोर्ट से चकमा देकर फरार, एक पहुंच गया पंजाब तो दूसरा आंध्र प्रदेश

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद हालांकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. लेकिन, भारत में एक बड़ी लापरवाही का भी मामला सामने आया है. ब्रिटेन से आए 5 यात्री चकमा देकर एयरपोर्ट से भाग जाने में कामयाब हो गए. यह सभी यात्री कोरोना संक्रमित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 4:46 PM

नई दिल्ली : ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद हालांकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. लेकिन, भारत में एक बड़ी लापरवाही का भी मामला सामने आया है. ब्रिटेन से आए 5 यात्री चकमा देकर एयरपोर्ट से भाग जाने में कामयाब हो गए. यह सभी यात्री कोरोना संक्रमित थे.

ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस को देखते हुए आशांका जताई जा रही है कि यह सभी यात्री कोरोना के नए वायरस का शिकार हो सकते हैं. इन 5 यात्रियों में से 3 का पता लगा लिया गया है. उन तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परेशानी की बात यह है कि बाकी बचे 2 यात्रियों में से एक ने पंजाब और दूसरे ने आंध्र प्रदेश तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला 22 दिसंबर का है. ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना वायरस को देखते हुए ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मानक प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. 5 यात्रियों में से 3 यात्रियों का पता लगाकर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एयरपोर्ट से चकमा देकर फरार होने वाले पांच यात्रियों में से बाकी के दो में से एक पंजाब और दूसरा आंध्र प्रदेश पहुंच गया. इन दोनों यात्री को भी 23 दिसंबर को वापस लाया गया है. ब्रिटेन से पंजाब आए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. वह एयरपोर्ट पर चकमा देकर पंजाब पहुंच गया. वहां जाकर उसने एक निजी अस्पताल में खुद की जांच करवाई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसकी पत्नी और भतीजे को कोरंटिन कर दिया है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस का पता चला है. इसके पता चलते ही पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह नया कोरोना वायरस युवाओं में तेजी से फैलता है और यह पहले वाले वायरस से काफी खतरनाक भी है. अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि जो कोविड वैक्सीन अभी बनाई जा रही हैं, वह इस नए वायरस पर काम करेगी या नहीं.

Also Read: नए साल में भी ‘कोरोना इफेक्ट’, ब्रिटेन में बदला वायरस का रूप, भारत के लिए कितनी बड़ी है चिंता?

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version