coronavirus in india : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच नया खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में सर चार भारतीय में एक कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में हर चार भारतीय में से एक भारतीय कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं एंटीबॉडीज की बात करें तो दिसबंर से अब तक 40% की बढ़ोतरी हुई है.
थायरोकेयर कंपनी के मुताबिक देश में 2 लाख 70 हजार लोगों में एंटीबॉडीज का परीक्षण किया गया, जिसमें 26% लोगों में एंटीबॉडीज मिला. थायरोकेयर के प्रमुख ने बतायाकि इन लोगों में पहले से ही कोरोना के लक्षण थे.
600 शहर शामिल- रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सर्वे में तकरीबन 600 शहरों क शामिल किया गया है. इस सर्वे में शामिल सभी लोग कोरोना से ठीक हो चुके हुए हैं. बता दें कि एंटीबॉडी सभी शामिल लोगों में बराबर की मात्रा में मिला है.
डेथ रेट 2% से कम- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डेथ रेट का कम होना राहत की बात है. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्तमान में कोरोना का डेथ रेट 1.93% है. वहीं एक्टिव केस में भी गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 26.6% है.
24 घंटे में करीब 70000 नये केस- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 70000 नये केस सामने आए हैं. वहीं 977 मरीजों की मौत हुई है. आईसीएमआर के अनुसार देश में बुधवार को करीब 9 लाख टेस्ट किए गए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra