नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक दिन पहले ही उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंत्री को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती किया गया था और सुबह में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी, लेकिन इसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उनको अब भी बुखार है. पहली जांच के 24 घंटे बाद आज फिर से जांच की गयी.
अधिकारी ने बताया कि इस बार की जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनको एक बार फिर ऑक्सजीन सपोर्ट पर रखा गया है.
Delhi Health Minister Satyendar Jain tests positive for #COVID19: Office of Delhi Health Minister pic.twitter.com/d27YmJpGpH
— ANI (@ANI) June 17, 2020
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हडकंप मच गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में कोरोना संकट के मद्दे नजर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी. उस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल थे.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने कहा था, बैठक काफी सार्थक थी. जैन ने कहा, इसका मुख्य परिणाम यह निकला कि केंद्र और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में साथ काम करेगी. बैठक शहर में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर हुई थी और इसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उन्हें कोविड-19 नहीं होने की पुष्टि हुई थी. जैन ने खुद ट्वीट बताया था कि रात तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है. इस बारे में अद्यतन जानकारी देता रहूंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.
posted by – arbind kumar mishra