Loading election data...

Coronavirus Case In India : कोरोना का कोहराम! 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा नये केस,291 मौत, इन सात राज्यों में फूटा ‘कोरोना बम’

Coronavirus Case In India : भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ रही है. इस हफ्ते की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले सात दिनों की तुलना में इस हफ्ते कोरोना वायरस के 1 लाख 30 हजार ज्यादा मामले देखने को मिले हैं जो कि इस महामारी के फैलने से लेकर अब तक एक हफ्ते के अंदर सबसे बड़ी बढोतरी है.

By Amitabh Kumar | March 29, 2021 10:34 AM
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण दर सबसे अधिक

  • 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा नये केस

  • कोरोना जांच की कुल संख्या बढ़कर 24 करोड़ से अधिक

Coronavirus Case In India : भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ रही है. पिछले हफ्ते की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है. वहीं 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है.

महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे अधिक

आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र के अलावा, जिन अन्य सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर हैं, वे हैं- चंडीगढ़ (11.85 प्रतिशत), पंजाब (8.45 प्रतिशत), गोवा (7.03 प्रतिशत), पुदुचेरी (6.85 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.79 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (6.65 प्रतिशत) और हरियाणा (5.41 प्रतिशत).

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम

मंत्रालय ने कहा कि सात राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना के अधिक दैनिक नए मामले आए हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है. राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी.

झाररखंड में कोराना का हाल

झाररखंड में बीते दिन 340 कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद रविवार को 314 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 3 मौतें हुई हैं. सबसे अधिक 182 कोरोना संक्रमितों की पहचान राजधानी रांची में हुई है. जमशेदपुर में आज 40 कोरोना मरीज मिले हैं.

बिहार का हाल

रविवार को बिहार के 33 जिलों में 351 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1346 हो चुकी है. 27 मार्च को राज्य में 195 नए संक्रमितों और 26 मार्च को 211 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी.

गुजरात में कोरोना के 2270 नए मरीज, कुल मामले तीन लाख के पार

गुजरात में रविवार को कोरोना के 2270 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4492 हो गई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2276 नए मामले

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2276 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,683 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मामले, नौ की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 1,081 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है. संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version