Coronavirus Outbreak : कोरोना से हाल बेहाल, देश में 10 लाख के पार मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 32 हजार से अधिक नये मामले

coronavirus cases, 1 milion crosss, bihar and jharkhand corona cases, coronavirus latest news, vaccine and treatment : देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. वहीं इस वायरस से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का यह प्रकोप और तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले तीन दिनों में 1 लाख मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 32 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 8:54 AM
an image

Coronavirus Outbreak : देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. वहीं इस वायरस से करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का यह प्रकोप और तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले तीन दिनों में 1 लाख मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 32 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा देश बन गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 20 दिनों में 5 लाख नये मामले दर्ज हुए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है. बता दें कि अमेरिका में अभी तकरीबन 35 लाख कोरोना वायरस के केस हैं और कोरोना मरीजों की संख्या में अमेरिका टॉप पर है.

राहुल गांधी ने साधा निशाना– देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है, ’10 लाख का आँकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज़्यादा संक्रमित होंगे.’ राहुल ने आगे कहा कि सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.

इससे पहले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गया. अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है. मंत्रालय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इसे और तेजी से बढ़ाया जाए.

Also Read: Jharkhand Coronavirus update: राज्य में एक दिन में 207 नये मामले, 4783 पहुंची संख्या, 4 लोगों की हुई मौत

30 जनवरी को आया था पहला मामला- भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी सामने आया था, जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में एहतियात तौर पर 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके बाद इसके कई चरण लागू किए गए.

Also Read: Coronavirus in Bihar: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में 6 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted By : Avinish Kumar mishra

Exit mobile version