Coronavirus Updates : टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 67 हजार नये मामले, जानें झारखंड-बिहार-बंगाल का हाल
Coronavirus Updates,jharkhand,bihar,bengal,covid 19 : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 942 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है. देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं. यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है.
12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले बुधवार को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है.
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य: आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं. यहां डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस की संख्या है.
झारखंड में मामले : झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 679 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,257 हो गयी है.
बंगाल में मामले: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 54 और मरीजों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,203 हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,326 हो गई है.
बिहार में मामले: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 474 पहुंच गयी है. इसके साथ ही 3741 नये मामले सामने आने के साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90553 हो गयी है.
भारत का तीसरा स्थान : एक्टिव केस की बात करें तो दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.
Posted By: Amitabh Kumar