टीका उत्सव का आज तीसरा दिन, पिछले 24 घंटे में 40 लाख से ज्यादा लोगों को दी गयी वैक्सीन की डोज
Corona Cases In India Tika Utsav 3rd Day देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिहाज से रविवार से टीका उत्सव की शुरुआत की गयी है. टीका उत्सव का आज यानि मंगलवार को तीसरा दिन है. देशभर में आज टीका लगवाने वालों की संख्या 10.85 करोड़ के पार हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में करीब 40 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज दी गयी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में भारत सरकार की ओर ये जानकारी दी गयी है.
Corona Cases In India Tika Utsav 3rd Day देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिहाज से रविवार से टीका उत्सव की शुरुआत की गयी है. टीका उत्सव का आज यानि मंगलवार को तीसरा दिन है. देशभर में आज टीका लगवाने वालों की संख्या 10.85 करोड़ के पार हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में करीब 40 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज दी गयी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में भारत सरकार की ओर ये जानकारी दी गयी है.
The cumulative number of COVID19 vaccine doses administered in the country has crossed 10.85 Cr today as the Tika Utsav entered the third day. Over 40 lakh vaccination doses were administered in the last 24 hours: Government of India pic.twitter.com/DYwHz9TdzL
— ANI (@ANI) April 13, 2021
इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी मध्य में मध्य प्रदेश में औसतन 267 मामले आते थे, जो अब यह बढ़कर 4,900 हो गए हैं. उधर, तमिलनाडु में औसतन 450 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 5,200 हो गए है. जबकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 134 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 8,104 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पंजाब में मध्य फरवरी में हर रोज 300 मामले सामने आते थे, अब यह बढ़कर 3,000 हो गए हैं. जबकि, कर्नाटक में औसतन हर दिन 404 मामले सामने आते थे, जो अब ये बढ़कर 7,700 हो गए हैं. राजेश भूषण ने साथ ही बताया कि देश में कुल कोरोना के मामलों में से 89.51 प्रतिशत मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, 1.25 प्रतिशत मरीजों की मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि करीब 9.24 फीसदी नए कोरोना के मामले हैं.
Also Read: महाराष्ट्र में कंप्लीट लॉकडाउन की संभावना!, सीएम उद्धव ठाकरे आज रात करेंगे राज्य की जनता को संबोधितUpload By Samir