Coronavirus Updates : दिल्ली में बदला स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल, यूपी और महाराष्ट्र समेत जानिए अन्य राज्यों में आज कितने मिले नए मरीज
Corona Live : देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और पिछले चार दिनों से मामले दो लाख से ज्यादा आ रहे हैं. वहीं कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. इधर पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया आर बंगाल की अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिस्तरों की कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स पढ़ें यहां...
मुख्य बातें
Corona Live : देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और पिछले चार दिनों से मामले दो लाख से ज्यादा आ रहे हैं. वहीं कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. इधर पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया आर बंगाल की अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिस्तरों की कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स पढ़ें यहां…
लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिले 58,924 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,924 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 52,412 लोग डिस्चार्ज हुए और 351 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, राज्य में कुल मामले 38,98,262 और कुल 60,824 मौतें हुई है.
जानिए चंडीगढ़ और गोवा में कोरोना के लेटेस्ट अपडेट्स
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 612 मामले सामने आने के साथ ही 4 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 34,546 हो गए हैं. जिसमें 417 मौतें शामिल हैं. बात गोवा की करें तो यहां आज 940 नए मामले सामने आए है और 17 मौतें दर्ज की गई है. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 68,152 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 900 पर है.
राजस्थान में 11,967 नए मामले और 53 मौतें दर्ज
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 11,967 नए मामले सामने आने के साथ ही 53 मौतें दर्ज की गई है. राज्य में कुल मामले 4,26,584 पहुंच गए है.
जम्मू-कश्मीर में मिले 1,516 नए केस
जम्मू और कश्मीर में सोमवार को कोरोना के 1,516 नए मामले सामने आए है. जबकि, 813 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज की गई है. कुल मामले 1,48,208 हो गए और मरने वालों का आंकड़ा 2,063 पर है. बात अगर मध्य प्रदेश की करे तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,897 नए मामले सामने आने के साथ ही 6,836 रिकवरी और 79 मौतें दर्ज की गई है.
हरियाणा में आज सामने आए 6,842 नए मामले, 33 मौतें दर्ज
हरियाणा में आज कोरोना के 6,842 नए मामले सामने आने के साथ ही 33 मौतें दर्ज की गई है. वहीं, अब तक कुल मामले 3,63,813 हो गए हैं. जिसमें 3,448 मृत्यु शामिल हैं. जबकि, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,695 नए कोविड मामले, 593 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई है. राज्य में सक्रिय मामले 9,783, कुल रिकवरी 67,072 दर्ज की गयी है.
कोरोना वैक्सीन निर्माता खुले बाजार में भी बेचने को होंगे स्वतंत्र : केंद्र सरकार
केंद्र सरकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में मिली रही जानकारी के मुताबिक, कोरना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत वैक्सन निर्माता 50 फीसदी वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार को देंगे और 50 फीसदी राज्य सरकारों या फिर खुले बाजार में बेचने को स्वतंत्र होंगे.
दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां री-शेड्यूल करने का आदेश, समर वैकेशन अब 20 अप्रैल से 9 जून तक
दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां री-शेड्यूल करने का आदेश दिया गया है. कल से ही शुरू हो जाएगी छुट्टी. दिल्ली में बदला छुट्टियों का शेड्यूल. समर वैकेशन अब 20 अप्रैल से 9 जून तक होगा.
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीनियर डॉक्टरों के साथ बैठक कर रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बड़े डॉक्टरों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की इस्तेमाल 54.5 फीसदी हो रहा है, जबकि पिछली लहर में यहा 41.1 फीसदी था. वेंटिलेटर का इस्तेमाल 27 फीसदी है, जबकि पहले यह 37 फीसदी था.
कोरोना संक्रमण में तेजी से देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाएं दबाव में : लोकसभा अध्यक्ष
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में तेजी से देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य सेवाएं दबाव में हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की सूचना मिलती रहती है. आप अपने राज्य के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करें कि प्रशासन और सरकार से लगातार संपर्क करके जनता की कठिनाइयों को दूर करें.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,287 नए मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है. वहीं, अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स आरटी-पीसीआर के हैं. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
यूपी पंचायत चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
यूपी पंचायत चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव पर रोक लगाने की मांग की गई है.
दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन
दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन लगाया गया है. सीएम केजरीवाल का ने इसकी घोषणा की है.
कोविड संबंधित स्थिति पर महत्वपूर्ण बैठक जारी
कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड संबंधित स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक जारी
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक जारी है. बैठक के बाद दोपहर 12 बजे सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी के बीच उनकी खरीदारी एवं आपूर्ति पर निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्त
कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी के बीच उनकी खरीदारी एवं आपूर्ति पर निगरानी के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,73,810 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है जबकि 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 तक पहुंच गई है.
देश में कोरोना का कहर जारी! 24 घंटे के अंदर आए 2.75 लाख नए मामले, 1625 मौतें
वर्ल्डोमीटर के अनुसार रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित सामने आये हैं जबकि इस दौरान 1625 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है.
तृणमूल कांग्रेस ने लिया ये निर्णय
पश्चिम बंगाल म कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाएं आयोजित करेगी और वह उन जिलों में आयोजित रैलियों में छोटे-छोटे भाषण देंगी, जिनमें शेष तीन चरणों में मतदान होना है.
जदयू विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन
बिहार के जदयू विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का पटना के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया.
बिहार में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ़्यू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम सभी जिलों के साथ कोरोना संक्रमण पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि पूरे प्रदेश में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ़्यू लगाने, स्कूल और कॉलेज 15 मई तक बंद रखे जाने के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार धारा 144 लागू करने का अधिकार जिला प्रशासन को दिए जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
उत्तराखंड में 2,630 नए मामले
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आए जबकि 12 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया.
झारखंड में सभी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद
झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने रविवार को सभी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया और सभी तरह की परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है.
दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले
दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है.
राजस्थान में 10514 नये मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकार्ड 10514 नये मामले आये है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है. साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3151 लोगों की जान चली गई.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,340 मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,340 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं और इनके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,04,569 पहुंच गयी.
मध्य प्रदेश में 66 और लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई तथा 12,248 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों एवं इस संक्रमण से मरने वालों का यह एक दिन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
बिहार में 27 और व्यक्ति की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी.
महाराष्ट्र में 68,631 मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आये वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.
उत्तर प्रदेश में 129 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है.
पश्चिम बंगाल में 8,419 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले आए, जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है.
Posted By : Amitabh Kumar