Coronavirus In India : फिर से लगेगा लॉकडाउन ? 24 घंटे में आये 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले
Coronavirus In India : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मार्च के दूसरे हफ्ते में रेकॉर्ड नए मामले सामने आये हैं. Corona virus, Corona case in India, Corona virus active case, Corona active case, Kovid-19 new cases,coronavirus cases increased, corona death toll also increased
-
देश में कोरोना के 26,291 नए मामले
-
85 दिन बाद एक दिन में कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या
-
महाराष्ट्र से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं
Coronavirus In India : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मार्च के दूसरे हफ्ते में रेकॉर्ड नए मामले सामने आये हैं. 7 से 14 मार्च के बीच जिले में 12,773 मामले आने से हड़कंप मच गया है. यहां रोज औसतन 1,825 मामले सामने आए. नागपुर में लगातार दो दिन तक 2,000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. यही वजह है कि संक्रमण को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाने का काम किया गया है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए. इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई. देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 14 मार्च तक 22,74,07,413 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,03,772 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 118 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, पंजाब के 20 और केरल के 15 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,58,725 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,861, तमिलनाडु के 12,547, कर्नाटक के 12,390, दिल्ली के 10,941, पश्चिम बंगाल के 10,292, उत्तर प्रदेश के 8,746 और आंध्र प्रदेश के 7,184 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar