Coronavirus Stats India: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 699 नये केस, 4 की मौत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही. दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों से देश भर में संक्रमण के कुल मामले 5 हजार से अधिक आ रहे हैं. 8 अप्रैल को जहां 6155 नये मामले सामने आये थे, वहीं रविवार 9 अप्रैल को संक्रमण के कुल 5,357 मामले आये. कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 699 नये मामले आये हैं, जबकि 4 लोगों की मौत भी हो गयी है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही. दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था. दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गयी है. दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे.
भारत में कोविड-19 के 32,814 सक्रिय मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई. देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है.
Delhi reports 699 fresh COVID cases and 4 deaths in the last 24 hours. Positivity rate stands at 21.15% pic.twitter.com/cISvLkGvGu
— ANI (@ANI) April 9, 2023