कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बंगाल सरकार ने तीन जनवरी से यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाये जा सकते हैं क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं .
आज पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यहां ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
ममता बनर्जी ने कहा कि ओमिक्राॅन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की फ्लाइट्स से आये हैं. यह तथ्य है कि ओमिक्राॅन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं. केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ओमिक्राॅन स्वरूप के मामले अधिक हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, हम स्कूलों और कॉलेजों में स्थिति की समीक्षा करेंगे. हम यह भी आकलन करेंगे कि बच्चों में ओमिक्राॅन फैल रहा है या नहीं।.उसके बाद ही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले छह महीने में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है.
Also Read: झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 482 नये मामले, रांची में सबसे अधिक 246 संक्रमित
गौरतलब है कि कोलकाता में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गयी और आज यहां 1,090 नये मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.