Coronavirus India Vaccination Programme भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. देश में तीन महीने बाद 28 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या भी है. इस बीच, एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि वैक्सीन एक हथियार है, जो प्रभावी रहेगा. लेकिन, वैक्सीन तभी प्रभावी होगा, जब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेट हो जाएंगे.
एक प्रमुख न्यूज चैनल आजतक से खास बातचीत में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने उक्त बातें कही. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कई लोगों ने यह सोचना शुरू कर दिया है कि कोरोना अब प्रभावी नहीं रह गया है और हमें इसके संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन, ऐसा नहीं है. अभी हमें कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी हम उस स्थिति पर नहीं पहुंचे हैं कि संक्रमण से बचने के लिए जरूरी निर्देशों को नजरअंदाज करें.
रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में जब तक वैक्सीनेशन के नंबर ज्यादा नहीं होते हैं, तब तक कोरोना को लेकर एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. साथ ही टेस्टिंग, आइसोलेशन को लेकर जो हमारी पॉलिसी थी वो भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भले वैक्सीन एक हथियार है. लेकिन, यह तभी प्रभावी होगा, जब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेट होंगे. अभी वैक्सीनेशन के नंबर कम हैं, इसलिए बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है.
गौर हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,903 हजार नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है. हालांकि] 17,741 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 12 दिसंबर 2020 को 30,254 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 44 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 45 हजार 284 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 406 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
Upload By Samir Kumar