Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 4 हजार से अधिक मामले सामने आये
Coronavirus Updates : महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 4,255 नये मामले सामने आये हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,634 हो गयी है. कोरोना से संबंधित ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Coronavirus Updates : महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 4,255 नये मामले सामने आये हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,634 हो गयी है. कोरोना से संबंधित ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में कोरोना के 4 हजार से अधिक मामले सामने आये
महाराष्ट्र में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 4,255 नये मामले सामने आये. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,634 हो गयी है.
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के पांच नए मामले
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के पांच और मरीज मिलने से गुरुवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,063 पर पहुंच गयी है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि नए मरीजों में से चार ने पूर्व में यात्रा की थी जबकि एक मामला संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने सामने आया. केंद्र शासित प्रदेश में अब संक्रमण के 10 मामले हैं जबकि 9,924 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए 7.45 लाख नमूनों की जांच की है और 3.40 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी हैं.
कुल 4,26,74,712 लोग संक्रमण मुक्त
देश में अभी तक कुल 4,26,74,712 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,578 की बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.65 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है.
कोरोना से 11 और लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जो आंकड़ा जारी किया गया उसके अनुसार, भारत में संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नये मामले
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नये मामले दर्ज किये गये जबकि इस दौरान 7,624 लोगों ने कोरोना को मात दी. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 58,215 हो चुके हैं जबकि दैनिक वृद्धि दर 2.35% पर पहुंच चुकी है.
मुंबई में कोविड-19 के करीब 2,300 नये मामले आए
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,293 नये मामले दर्ज किये गये जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. मुंबई में 23 जनवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं. नगर निकाय ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन के अनुसार, इन अतिरिक्त मामलों के साथ मुंबई में कोविड-19 अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 10,85,882 हो गयी. महानगर में अबतक 19,576 मरीजों की महामारी से जान गयी है.
महाराष्ट्र में दो मरीज़ों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नये मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. मृतकों की कुल तादाद 26,223 है। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी.