25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 17,092 नये मामले, 29 की मौत

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 17,092 नये मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गयी. दिल्ली में संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही.

Coronavirus Updates Today : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 17,092 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गयी. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नये मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आये मामलों से 400 कम थे.


डेली पॉजिटिवीटी रेट 4.14%

देश में एक दिन में 17,092 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 14,684 लोगों को डिस्‍चार्ज किया गया है जबकि इसी दौरान 29 लोगों की मौत हुई है. देश में अब एक्‍टिव केस 1,09,568 हो गये हैं जबकि डेली पॉजिटिवीटी रेट 4.14% है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नये मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नये मामले दर्ज किये गये हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गयी है. विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 15,339 नमूनों की जांच की गयी.

Also Read: Corona Cases: पटना में कोरोना विस्फोट, इस सप्ताह तीसरी बार 100 से अधिक पाये गये नये संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आये जो कि एक दिन पहले सामने आये मामलों से 400 कम थे. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले गुरुवार को राज्य में 3,640 मामले सामने आये थे और कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गयी थी. राज्य में महामारी से मौत की दर 1.85 प्रतिशत है. वर्तमान में कोविड के 23,996 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें