Coronavirus Updates: कोरोना से पिछले 24 घंटे में 25 और मरीजों की मौत, जानें अपने राज्य का हाल
Coronavirus Updates Today : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना में 61 सहित बिहार में कोरोना के 155 नये मरीज मिले हैं. झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानें अपने राज्य का हाल
मुख्य बातें
Coronavirus Updates Today : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना में 61 सहित बिहार में कोरोना के 155 नये मरीज मिले हैं. झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानें अपने राज्य का हाल
लाइव अपडेट
कोरोना से 25 और मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,739 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,83,973 पर पहुंची. वहीं, संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,999 हो गया है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 91,779 से बढ़कर 92,576 हो गई.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले
ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 12,89,191 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर है. इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 410 मरीज उपचाराधीन हैं.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने सावधानी बरतने की अपील की
तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के उप-स्वरूप बीए.4 और बीए.5 में बेहद तेजी से प्रसार की क्षमता है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. यह तीसरी बार है जब वह कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. वह शुक्रवार की रात दिल्ली से लौटे थे. सिंह देव ने ट्वीट किया, दिल्ली से लौटने के बाद मैंने यहां कोविड-19 की जांच करायी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर पृथक वास के नियमों का पालन कर रहा हूं.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 63 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,85,705 हो गई है जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है जिसे मिलाकर प्रदेश में कुल 4,122 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 419 नए मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 419 नए मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,29,708 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 10,946 पर स्थिर है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,382 नये मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1,382 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 34,66,872 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आने से मृतकों की संख्या 38,026 पर बनी हुई है.
पटना में 61 सहित राज्य में मिले कोरोना के 155 नये मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या वर्तमान में घटने का संकेत नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटों को दौरान राज्य में फिर से 155 नये संक्रमित मिले. यह संख्या पिछले दिन की तुलना में तीन अधिक है. नये कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक 61 पटना जिले में मिले जबकि भागलपुर में 17, गया में 12 और मुजफ्फरपुर में 12 नये संक्रमित पाये गये हैं.
झारखंड में पांव पसार रहा है कोरोना
झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह कारण है कि सरकार भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर चुकी है. पिछले दिनों एसओपी भी जारी की गयी है. चिंता की बात है कि दो जून को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 थी, जो 24 दिनों में बढ़कर 177 हो गयी है.
दिल्ली में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. विभाग ने अपने नये बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 666 नए मामले आए हैं. ये ‘‘आईसीएमआर पोर्टल पर तकनीकी मुद्दों'' के कारण 24 जून को रात 12 बजकर 59 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ें हैं.