लाइव अपडेट
असम में कोविड-19 के 78 नये मामले
असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 78 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,24,926 हो गयी है. यहां संक्रमण दर बढ़कर 7.84 प्रतिशत हो गयी है.
दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.27%
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,103 नये मामले सामने आये जबकि इसी दौरान 13,929 लोग ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है. देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,11,711 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.27% है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,103 नये मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16103 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 31 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोविड-19 के 678 नये मामले, दो मरीजों की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नये मामले दर्ज किये गये जबकि संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत रही. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 और जम्मू-कश्मीर में 74 नये मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,33,242 हो गयी है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,55,257 हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 161 नये केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस से 161 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,54,636 हो चुकी है. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,038 लोगों की मौत हुई है.
25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार
इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गये थे. शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 29 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे. महाराष्ट्र में चार, दिल्ली में तीन, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई.
पिछले आंकड़ों पर एक नजर
यहां चर्चा कर दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गये थे. देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गयह थी.
कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 17,092 नए मामले
शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि भारत में कोविड-19 के 17,092 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गयी है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,168 पर पहुंच गयी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2971 नये मामले आये है जबकि इसी दौरान पांच और मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 79,82,334 और मृतक संख्या 1,47,934 हो गयी है. इससे पहले शुक्रवार को कोविड-19 के 3249 नये मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी.
बंगाल में कोरोना वायरस के 1,499 नये मामले
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,499 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 483 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. यहां अब कुल मामले 20,32,663 हो चुके हैं और कुल मृत्यु का आंकड़ा 21,222 पर पहुंच गया है.
मिज़ोरम में COVID19 के 15 नये मामले
मिज़ोरम में COVID19 के 15 नये मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. यहां अब कुल मामले 2,29,162 हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामले 269 हैं.
भाषा इनपुट के साथ