Coronavirus Updates: फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,135 नये केस, 24 की मौत

Coronavirus Updates: एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण के 16,135 मामले सामने आये हैं. पटना में भी कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2,962 नये मामले रविवार को सामने आये हैं. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 9:47 AM

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,135 मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 24 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 648 नये मामले सामने आये हैं जबकि केरल में कोरोना संक्रमण के 3,322 नये मामले दर्ज किये गये हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,32,978 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. रविवार तक कुल 86,39,99,907 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 648 मामले रिकॉर्ड किये गये हैं. वहीं पांच मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के एक हज़ार से कम मामले दर्ज किये गये हैं. इस दौरान संक्रमण दर 4.29 फीसदी रही.


केरल में मिले कोविड-19 के 3,322 नये मामले

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नये मामले मिले है जबकि दो मरीज़ों की मौत हुई है. इसके बाद से राज्य में अब तक कुल संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 66,53,272 पर पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या 70,048 हो गयी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 3,258 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नये मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामलों में से 761 कारोबारी नगरी मुंबई से सामने आये हैं. ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. छह रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,940 हो गयी है.

Also Read: बिहार में फिर डराने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में मिले 226 नये संक्रमित, पटना में 704 एक्टिव मरीज
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. मई की अपेक्षा जून के महीने में संक्रमण के नये मामलों में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गयी है. राज्य में जुलाई के शुरुआती दो दिनों में कोविड-19 के 82 नये मामले सामने आये हैं.

बिहार की राजधानी पटना का हाल

बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन, राहत भरी बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की नौबत अबतक नहीं आ रही है. राजधानी में कोरोना की बढ़ती संख्या के बावजूद 98 फीसदी से अधिक मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है. पटना में 704 एक्टिव मरीज हैं, इनमें 684 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सिर्फ 20 है.

झारखंड में कोरोना की स्‍थिति

झारखंड में कोरोना के 35 नये मामले सामने आये हैं जबकि 18 संक्रमितों को अस्‍पताल से पिछले 24 घंटे में छुट्टी दी गयी है. अब प्रदेश में कुल 327 कोरोना के एक्‍टिव केस हैं जबकि राहत की बात यह है कि कोरोना की वजह से रविवार को किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version