Loading election data...

Lockdown In India : 11.92 लाख कोरोना केस से सहमा देश क्या फिर होगा लॉक? जानिए किस राज्य ने क्या रणनीति अपनाई

Lockdown latest news, jharkhand and bihar, coronavirus cases, lockdown extended news : देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के बढ़ोतरी के साथ भी देश में लॉकडाउन के कई प्रारूप सामने आ रहे हैं. हरेक राज्य सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए नये नये प्रारूप में लॉकडाउन लागू कर रही है. हालांकि केंद्र सरकार के आदेश को मुताबिक देश में अभी भी लॉकडाउन लगा है, लेकिन इनमें कई चीजों सशर्त छूट भी मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 10:17 AM

Lockdown News : देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के बढ़ोतरी के साथ भी देश में लॉकडाउन के कई प्रारूप सामने आ रहे हैं. हरेक राज्य सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए नये नये प्रारूप में लॉकडाउन लागू कर रही है. हालांकि केंद्र सरकार के आदेश को मुताबिक देश में अभी भी लॉकडाउन लगा है, लेकिन इनमें कई चीजों सशर्त छूट भी मिली है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप राज्यों में से कई राज्य ने लॉकडाउन वीकेंड पर लागू कर रखा है. इसके अलावा, अन्य राज्यों ने या तो सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है या समयानुसार पाबंदी लगा रखी है. बता दें कि देश में केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए बीते 25 मार्च सन् लॉकडाउन लागू किया था.

यहां पर वीकेंड में है लॉकडाउन– मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू किया गया है. यहां पर शनिवार और रविवार को बाहर निकलने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है. बता दें कि ये राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक खतरे वाले राज्यों में से हैं.

इन राज्यों में सम्पूर्ण लॉकडाउन- कोरोना के खतरे कै देखते हुए कई राज्यों ने सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इनमें बिहार, सिक्किम और नागालैंड प्रमुख है. वहीं महाराष्ट्र में भी कुछ चीजों में छूट दी गई है, जबकि कई जगहों पर कब भी सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू है.

झारखंड में आज हो सकती है घोषणा- झारखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि आज लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने इसके संकेत भी दिए थे. आज कैबिनेट बैठक के बाद इसपर कोई फैसला लिया जा सकता है.

देश में मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब- देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37 से अधिक नये केस दर्ज हुए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक मरने वालों की संख्या तकरीबन 29000 पर पहुंच गयी है.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version