Coronavirus Live Updates : देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या दस लाख के करीब, रिकवरी रेट 64.51 प्रतिशत हुई

Coronavirus live updates : दुनिया में कोरोना के मामले 1.66 करोड़ के पार हो चुके हैं जबकि अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 6.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या 1600 तक पहुंच गयी है. भारत में भी संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 4:11 PM

मुख्य बातें

Coronavirus live updates : दुनिया में कोरोना के मामले 1.66 करोड़ के पार हो चुके हैं जबकि अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 6.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या 1600 तक पहुंच गयी है. भारत में भी संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या दस लाख के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या दस लाख के करीब पहुंच गयी है. रिकवरी रेट 64.51 हो गया. रिकवरी और डेथ का रेसियो देखें तो यह 95.6 प्रतिशत और 2.23 प्रतिशत है.

तमिलनाडु के राज्यपाल एक सप्ताह के लिए कोरेंटिन

तमिलनाडु के राजभवन में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक सप्ताह तक कोरेंटिन रहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के दो भाइयों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

दक्षिण अफ्रीका के लेनासिया शहर में एक भारतीय टाउनशिप में सामुदायिक सेवा देने वाले एक प्रतिष्ठित संगठन के संस्थापक सदस्यों और भारतीय मूल के दो भाइयों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई.

सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन बंद के नियम के मद्देनजर बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राज्य में परिवहन के सभी सार्वजनिक साधन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं. सिर्फ अनिवार्य सेवा जारी हैं.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 91 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,330 हो गई.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 1068 नए कोरोना संक्रमण के मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 1068 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 29,175 हो गई है. रिकवरी मामलों की संख्या 18,060 है और 10,920 सक्रिय मामले हैं.

कोरोना वायरस से 34,193 मौत

भारत में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 हो गयी है. देश में डिस्चार्ज/विस्थापित मामलों की संख्या 9,88,030 है जबकि कोरोना वायरस से 34,193 मौतें हुई हैं.

कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख

भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख है, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 768 मौतें हुईं.

कोरोना से मणिपुर में पहली मौत

कोरोना से मणिपुर में पहली मौत दर्ज की गयी है. यहां 56 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 नए कोविड 19 मामले

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 390 हो गई है, जिसमें 1 मौत और 196 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं.

28 जुलाई तक कोविड-19 के 1,77,43,740 सैंपल की जांच हुई

28 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड 19 सैंपलों की कुल संख्या 1,77,43,740 है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.

कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या की. पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि जांच जारी है.

पिछले 24 घंटों में मिज़ोरम में 11 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में मिज़ोरम में 11 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 395 हो गई है जिसमें 198 ठीक / डिस्चार्ज और 197 सक्रिय मामले शामिल हैं.

भारतीय मूल की वयोवृद्ध दक्षिण अफ्रीकी कार्यकर्ता की कोविड-19 से मौत

भारतीय मूल की वयोवृद्ध दक्षिण अफ्रीकी कार्यकर्ता सईदा कछालिया की कोविड-19 से मौत हो गई. सईदा (80) ट्रांसवाल इंडियन कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के कद्दावर नेता रहे इस्माइल ‘मौलवी' कछालिया की बेटी थीं.

16 हजार के पार पहुंचा प्रतिदिन जांच का आंकड़ा

बिहार में प्रतिदिन जांच का आंकड़ा मंगलवार को दो हजार बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16275 सैंपलों की जांच हुई.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1072 नए मामले, 11 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 644 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 1072 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 38,636 हो गयी है जिनमें से 10,675 रोगी उपचाराधीन हैं.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 15 लाख के पार

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में मंगलवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई.

अमेरिका में कोरोना का कहर

अमेरिका में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या 1600 तक पहुंच चुकी है. जो 2.5 महीनों में सबसे अधिक है.

एक दिन में मिले रिकॉर्ड 802 संक्रमित

झारखंड में फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं.

बिहार में बढेगा लॉकडाउन

बिहार में कोविड-19 का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए लगभग यह तय माना जा रहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़नी तय है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के स्तर पर हुई एक बेहद अहम बैठक में गहन समीक्षा भी हुई है. इसमें भी लॉकडाउन की अवधि को कम से कम 14 दिन या दो सप्ताह यानी 14 अगस्त तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 277 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 277 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 8257 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

प. बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,449 हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत होने से मंगलवार को मृतक संख्या बढ़कर 1,449 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 2,134 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 62,964 हो गए.

बंगाल में अगस्त महीने के 9 दिन संपूर्ण लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में हफ्ते में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन की पूर्ण घोषणा के तहत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संपूर्ण लॉकडाउन के दिनों की घोषणा कर दी है. इस हफ्ते बुधवार (29 जुलाई, 2020) को संपूर्ण लॉकडाउन के बाद अगला लॉकडाउन रविवार (2 अगस्त, 2020) को होगा. इसी तरह अगस्त महीने में 9 दिन पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. वहीं, राज्य में लॉकडाउन को अब 31 जुलाई से बढ़ा कर 31 अगस्त, 2020 कर दिया है.

Posted By : Amiatbh Kumar

Next Article

Exit mobile version