भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटें में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,36,275 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,396 पहुंच गई. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 19 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 80,47,455 हो गए और मृतकों की संख्या 1,48,104 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि मुंबई में संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 13,003 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रयोगशालाओं में वायरस के बीए.5 प्रकार के 52 मामले और बीए.4 स्वरूप के 10 मामलों का पता लगा है.
राजस्थान में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गयी, जबकि प्रदेश में संक्रमण के 243 नये मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी. जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9580 हो गई. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में संक्रमण के 243 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 12,94,277 हो गई. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2039 हो गई.
Also Read: Corona Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में 19,673 नए मामले आए सामने
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 705 और जम्मू कश्मीर में 704 मामले मिले, वहीं एक संक्रमित की मौत हुई. हैदराबाद में स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि तेलंगाना में कोविड के कुल मामले 8,19,846 हो गए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी और संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं होने से मृतक संख्या 4,111 पर स्थिर है. वहीं राज्य में 5543 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 8,10,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 704 और संक्रमित मिलने के बाद कुल मामले 4,64,764 हो गए हैं.